West Bengal

Breaking News: बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, हिरासत में सुवेंदु अधिकारी

बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बीजेपी (BJP) ने मंगवाल को मोर्चा खोल दिया । सचिवालय के घेराव करने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हावड़ा में समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई है। प्रदर्शनकारियों पर पानी से बौछार कर उन्हें तितर-बितर किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया गया। नबन्ना चलो अभियान (Nabanna Abhiyan) के तहत बंगाल में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है।

इससे पहले, पुलिस ने बीजेपी (BJP) के 4 कार्यकर्ताओं को पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे बंगाल बीजेपी (BJP) के नबन्ना सचिवालय तक मार्च की ओर जा रहे थे। रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर भी बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबर आ रही है। पुलिस ने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बोलपुर रेलवे स्टेशन पर भी झड़प हुई। यहां भी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नबन्ना चलो अभियान में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता जाने से रोक रही है। बता दें कि पुलिस ने बीजेपी (BJP) के नबान्न चलो अभियान को अनुमति नहीं दी थी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1