Gas leakage

Surat Gas Leak: गुजरात के सूरत में गैस लीक होने से 6 लोगों की मौत, 20 अस्‍पताल में भर्ती

Surat Gas Leak: गुजरात (Gujarat )के सूरत (Surat) में सचिन जीआईडीसी इलाके (Sachin GIDC area) की एक कंपनी में वीरवार तड़के गैस रिसाव ( Gas leakage) होने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्‍य 20 लोगों को सिविल अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि सचिन जीआईडीसी सूरत का एक औद्योगिक क्षेत्र है। ये घटना वीरवार सुबह 4 बजे की है। घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अस्‍पताल सूत्रों के अनुसार वीरवार सुबह 5 बजे गैस लीकेज (Gas leakage) की घटना को लेकर फोन आया, मजदूरों को इलाज के लिए तुरंत अस्‍पताल लाया गया। इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो चुकी है ये लोग गैस लीक (Gas leakage) होने के कुछ मिनट बाद ही जमीन पर गिर पड़े थे। 20 मजदूरों का अभी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि कुछ खतरे से बाहर हैं।


मिली जानकारी के अनुसार गैस लीक(Gas leakage) होते ही घटनास्‍थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। हादसे के बाद लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में पूरे परिसर में ये गैस फैल गयी। जिससे वहां उपस्थित लोगों का दम घुटने लगा। घटनास्‍थल पर ही 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी और 20 लोगों की हालत खराब होने पर उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया गया। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि मिल का एक कर्मचारी नाले में जहरीला केमिकल डाल रहा था, इसी समय गैस लीकेज (Gas leakage) के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1