14 मार्च को है GST काउंसिल की बैठक, मोबाइल समेत ये उत्पाद हो सकते हैं सस्ते

देश में बढ़ती महंगाई के बीच देशवासियों को अच्छी खबर मिल सकती है। खबर है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स यानी GST काउंसिल की बैठक आने वाले 14 मार्च को होने वाली है। जिसमें कपड़े, मोबाइल फोन और जूता-चप्पल जैसे प्रोडक्ट सस्ते हो सकते हैं। काफी समय से इन सभी उत्पादों की GST दरों की मांग को कम करने की बात हो रही थी जिस पर 14 मार्च को होने वाली बैठक में अमल किया जा सकता है।  

आपको बता दें मोबाइल फोन पर 12 प्रतिशत शुल्क है जबकि इसके कुछ कच्चे माल पर जीएसटी 18 प्रतिशत है। वहीं जूते चप्पल के मामले में भी GST काउंसिल ने 1,000 रुपये मूल्य के उत्पादों पर कमी की थी, वहीं 1 हजार से ज्यादा के जूते-चप्पलों पर इस वक्त GST 18 प्रतिशत लगती है। जिसके कम होने का अनुमान है जिससे जूते-चप्पलों के दामों में भी गिरावट आएगी। कपड़ा उद्योग ककी बात करें तो टेक्सटाइट्स पर GST रेट इस वक्त 5,12 और 18 प्रतिशत है, जिसे और कम किया जा सकता है।

इसके साथ ही 14 मार्च को होने वाली GST काउंसिल की बैठक में नये रिटर्न फाइल करने की व्यवस्था और ई-इनवॉयस के खत्म किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस बैठक में GST नेटवर्क पोर्टल पर परिचालन से जुड़ी कमियों पर भी चर्चा हो सकती है। इसके लिए आईटी कंपनी इन्फोसिस से भी GST नेटवर्क पोर्टल में आ रही समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जा सकती है।   

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1