कोरोना संकट के कारण लगाए गए Lockdown का दूसरा चरण खत्म होने वाला है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से Green Zones का नियम बदल दिया गया है। अब जिन जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई नया केस नहीं आएगा, उन्हें Green Zones में शामिल किया जाएगा। पहले 28 दिनों में नया केस नहीं आने पर Green Zones का दर्जा मिलता था।
स्वास्थ्य मंत्रालय के नए वर्गीकरण के अनुसार, एक जिले को Green Zones के रूप में माना जाएगा, अगर पिछले 21 दिनों में (पहले के 28 दिनों के बजाय) कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। मंत्रालय ने देश के 319 जिलों को Green Zones घोषित किया है। वहीं, 134 जिले Red Zones और 284 जिले Orange Zones घोषित किए गए हैं।
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद सहित सभी मेट्रो शहर को Red Zones घोषित किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 14 जिले, दिल्ली के सभी 11 जिले, तमिलनाडु के 12 जिले, यूपी में 19 जिले, पश्चिम बंगाल में 10 जिले, गुजरात-एमपी में 9 जिले और राजस्थान में 8 जिलों को Red Zones घोषित किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार के 20, उत्तर प्रदेश के 36, तमिलनाडु के 24, राजस्थान के 19, पंजाब के 15, मध्य प्रदेश के 19, महाराष्ट्र के 16 जिले Orange Zones में शामिल किया है। वहीं, असम के 30, छत्तीसगढ़ के 25, अरुणाचल प्रदेश के 25, मध्य प्रदेश के 24, ओडिशा के 21, उत्तर प्रदेश के 20, उत्तराखंड के 10 जिले को Green Zones की लिस्ट में हैं।
इस बीच देश में Corona संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हजार 43 गई है। बीते 24 घंटे में देशभर में 1823 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से अबतक कुल 1147 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 67 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है। अब तक 8889 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 25 हजार 7 हो गए हैं।