कोरोना(Corona)महामारी के कारण भूखमरी की समस्या झेल रहे दैनिक मजदूरों को मदद के लिए अप्रवासी भारतीय आलोक कुमार ने हाथ बढाया है।ज्ञात हो कि आलोक कुमार बिहार के दरभंगा(Darbhanga) जिले के है और अमेरिका के न्यू जर्सी(New Jursey)में अपना व्यवसाय कर रहें है।आलोक कुमार अमेरिका में बसे बिहार-झारखंड के संगठन ‘BJANA’ (बिहार-झारखंड एसोसिएसन आफ न्यू अमेरिका)के अध्यक्ष एवं अमेरिका में बसे भारतीय के संगठन ‘फेडरेशन आफ अमेरिकन एसोसिएशन’ के भी अध्यक्ष रह चुके है।
आलोक कुमार ने अखबार में छपे खबर के आधार पर अपने एक मित्र जो मीडिया में वरिष्ठ अधिकारी है,के माध्यम से यह मदद भेजवाई।यह मदद ऐसे बीस परिवारों को दी गई है जो दैनिक मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करते थे लेकिन लाॅकडाउन की अवधि में यह परिवार भूख से मरने की स्थिति में था।
महादलित एवं अन्य समुदायों से आने वाले इन परिवारों को एक से दो महीने का राशन उपलब्ध कराया गया जिसमें दस किलो चावल,दो किलो दाल,दस किलो आटा,एक लीटर तेल,ढाई किलो आलू,प्याज,सत्तू,नमक,साबुन एवं सर्फ का एक पैकेट बनाकर बीस परिवारों के बीच बाॅट दिया गया।लाभुक परिवार ने आलोक कुमार को कोटि-कोटि बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि जब तक स्थिति सामान्य होगी एवं हमें दिहाडी काम मिलना शुरू हो जाएगा तब तक के राशन का उपाय हो गया।
आलोक कुमार बडे स्तर पर कोरोना महामारी में बिहार की मदद निजी एवं अपने संगठन बजाना के माध्यम से कर रहे है।बजाना के माध्यम से ये प्रत्येक सप्ताह अमेरिका में बसे ख्यातिप्राप्त भारतीय डाक्टरों को फेसबुक पेज पर लाइव करवाकर बिहार-झारखंड के लोगों को मदद कर रहे है।