diesel petrol price SLASHED DOWN

सरकार ने पेट्रोल में मिलाने वाले इथेनॉल के लिए GST घटाया, 18% से 5% हुई नई दर

सरकार ने इथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल (EBP) प्रोग्राम के तहत ब्लेंडिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इथेनॉल के लिए जीएसटी की दर को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. पेट्रोल और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है.

मंत्री ने आज बताया कि इथेनॉल की ब्लेंडिंग को बढ़ावा देने के लिए, सरकार वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दर को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी पर ला दिया है. यह इथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल (EBP) के तहत ब्लेंडिंग के लिए इथेनॉल के लिए किया गया है.

गन्ने पर बेस्ड फीडस्टॉक जैसे C&B हैवी molasses, गन्ने का जूस, चीनी, चीनी के सिरप से उत्पादित इथेनॉल की खरीदारी कीमत को सरकार तय करती है. इसके साथ अनाज पर आधारित फीडस्टॉक से उत्पादित इथेनॉल की खरीदारी कीमत को सार्वजनिक क्षेत्र की मार्केटिंग कंपनियां सालाना आधार पर तय करती हैं.

सरकार द्वारा आयातित गैसोलीन पर निर्भरता को घटाने के लिए उठाए गए कदमों में घरेलू बाजार में कच्चे तेल में बढ़ोतरी को लेकर कई पहलें शामिल हैं. इनमें जियो- वैज्ञानिक डेटा और उसका आसान एक्सेस देना, नए एक्सपलोरेशन acreage को अवॉर्ड करना, नए डेवलपमेंट acreages से उत्पादन में तेजी लाना और मौजूदा प्रोडक्शन acreages से अधिकतम उत्पादन करना शामिल है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1