तेजस्‍वी-राबड़ी कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

गोपालगंज में तिहरे हत्याकांड को लेकर बिहार में सरकार व राष्‍ट्रीय RJD में तकरार का माहौल दिख रहा है। जनता दल यूनाइटेड के विधायक Amrendra Pandey उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व RJD नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार की सुबह पार्टी विधायकों एवं विधान पार्षदों को लेकर Goplaganj के लिए निकल चुके हैं। प्रशासन ने उन्‍हें Lockdown के दौरान Goplaganj जाने की अनुमति नहीं दी है। काफिले में तेजस्‍वी के साथ राबड़ी देवी व तेज प्रताप यादव भी हैं। खास बात यह कि इस दौरान अनेक लोग बगैर मास्‍क के दिखे। फिजिकल डिस्‍टेंसिंग की भी अवहेलना होती दिखी।


काफिले को रोकने पर तेजस्‍वी ने कहा है कि अब वे विधानसभा जा कर स्‍पीकर से मिलना चाहते हैं। लेकिन पुलिस उन्‍हें आगे बढ़ने से रोक रही है। इसपर तेजस्‍वी ने सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा है कि नेता प्रतिपक्ष को विधानसभा जाने से नहीं रोका जा सकता। इस बीच राबड़ी आवास के बाहर हाई वोल्‍टेज ड्रामा जारी है। पुलिस तेजस्‍वी, तेज प्रताप व राबड़ी देवी को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।

विदित हो कि JDU विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय उर्फ काली पांडेय पर RJD नेता जेपी यादव के माता-पिता व भाई की हत्‍या को ले FIR दर्ज की गई है। घटना में घायल RJD नेता की हालत भी गंभीर है। तेजस्‍वी यादव ने CM Nitish Kumar पर जेडीयू विधायक को बचाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर शुक्रवार की सुबह पटना से गोपालगंज मार्च का अल्‍टीमेटम दिया था। गाडि़यों से निकले तेजस्‍वी, साथ में राबड़ी व तेज प्रताप।

अपने अल्‍टीमेटम के तहत शुक्रवार को तेजस्‍वी यादव आरजेडी विधायकों के साथ Goplaganj प्रस्‍थान करने निकले। तेजस्‍वी यादव की कार में प्रदेश RJD अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह हैं। उधर राबड़ी देवी दूसरी गाड़ी व तेज प्रताप यादव दूसरी गाडि़यों में घर से निकले हैं। राबड़ी आवास के बाहर काफिले को पुलिस ने घेर रखा है। पुलिस व प्रशासन द्वारा उन्‍हें रोकने व मनाने की जा रही है। मान-मनौव्‍वल का दौर जारी है।

इस बीच तेजस्‍वी यादव ने कहा है कि अगर उन्‍हें गोपालगंज जाने की अनुमति नहीं है तो वे विधानसभा तो जा सकते हैं। वे अब विधानसभा जाकर स्‍पीकर से मिलना व विशेष अनुमति लेना चाहते हैं। वे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहते हैं। नेता प्रतिपक्ष को सरकार विधानसभा जाने से तो नहीं रोक सकती है। सरकार मुझे जाने की अनुमति नहीं दे रही और गुंडा विधायक को हजार बाइक के साथ रैली निकालने से नहीं रोकती है।


राबड़ी का सवाल: क्‍या गुंडों के लिए नहीं लॉकडाउन?

बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। गोपालगंज में 4-4 हत्‍याएं हुई हैं और हम छोड़ दें? अब या तो हमें गिरफ्तार किया जाए या Goplaganj जाने दिया जाए। राबड़ी ने कहा कि Goplaganj में उनका घर व ससुराल है। वहां हत्‍याएं हुई हैं। ऐसे में वे वहो क्‍यों नहीं जाएं? राबड़ी ने सवाल उठाया कि लॉकडाउन केवल उनके लिए ही है, गुंडों के लिए नहीं है?

मौके पर मौजूद पटना के सिटी SP विनय कुमार ने कहा कि प्रशासन ने तेजस्‍वी यादव की यात्रा को अनुमति नहीं दी है, इसलिए उन्‍हें रोका गया है। फिलहाल यात्रा को रोकना है। आगे विधिसम्‍मत कार्रवाई की जाएगी।

उधर, हत्‍याकांड को लेकर आरजेडी किसी समझौते के मूड में नहीं दिख रहा। तेजस्‍वी यादव भी सरकार से आर-पार की घोषणा कर चुके हैं। उनके अल्‍टीमेटम के अनुसार आरोपित JDU विधायक की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है। ऐसे में सवाल यह है कि क्‍या तेजस्‍वी अपनी घोषणा के अनुसार शुक्रवार को पार्टी के विधायकों के साथ पटना से गोपालगंज कूच करेंगे? अगर वे कूच करते हैं तो पुलिस-प्रशासन क्‍या कार्रवाई करेगा? संभव है कि लॉकडाउन के उल्‍लंघन के आरोप में उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया जाए।

इस संबंध में तेजस्वी ने कहा है कि वे गोपालगंज में मारपीट करने नहीं जा रहे हैं। वे केवल RJD नेता के परिजनों की हत्या की ही नहीं, बल्कि शंभू मिश्रा और मुन्ना तिवारी की हत्या का भी विरोध कर रहे हैं। सरकार अगर तकरार रोकना चाहती है तो सभी मामलों की CBI जांच कराए, क्‍योंकि उन्‍हें बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है।

इसके पहले बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ने तेजस्वी यादव को Lockdown का पालन करने की सलाह दी। उन्‍होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। मुख्‍यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की मिसाल कायम की है।

उधर, आरोपित JDU विधायक अमरेंद्र पांडेय ने अपनी सफाई में कहा कि वे अपराधी नहीं, जनता का सेवक हैं। उन्‍होंने घटना में संलिप्‍तता से इन्‍कार किया है। विधायक ने तेजस्‍वी पर तंज कसते हुए कहा कि वे व उनका परिवार खुद तो घोटालों (Scams) में फंसे हुए हैं और चले हैं मुझपर आरोप लगाने।
जानिए…क्‍या है तिहरा हत्‍याकांड

  • रविवार को गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के रुपनचक गांव में RJD नेता जेपी यादव अपने घर में स्‍वजनों के साथ थे। इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने पूरे परिवार पर अंधाधुंध गोलीबारी कर आरजेडी नेता के माता-पिता की हत्‍या कर दी। बुरी तरह घायल आरजेडी नेता व उनके भाई अस्‍पताल ले जाए गए, जहां भाई की भी मौत हो गई। RJD नेता का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में जारी है।
  • घायल RJD नेता ने घटना में जेडीयू विधायक Amrendra Kumar Pandey तथा Mukesh Pandey व Satish Pandey की संलिप्‍तता बतायी। उनके खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है, लेकिन JDU विधायक को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
  • घटना के दो दिनों बाद मंगलवार को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने JDU विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय के एक रिश्‍तेदार Munna Tiwary की भी हत्‍या कर दी।
  • तिहरे हत्‍याकांड में आरोपित विधायक के रिश्तेदार की हत्या को गैंगवार का परिणाम माना जा रहा है। हालांकि, फिलहाल निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
  • तेजस्‍वी यादव ने पीएमसीएच जाकर घायल RJD नेता से मुलाकात की। उन्‍होंने कहा कि RJD नेताओं पर हमला बर्दाश्त से बाहर है।
  • तेजस्वी ने सरकार को गुरुवार तक की मोहलत देते हुए कहा कि अगर इस बीच आरोपित JDU विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे पटना से Goplaganj तक मार्च करेंगे।
  • लॉकडाउन के दौरान RJD विधायकों के मार्च को पुलिस-प्रशासन ने रोक दिया है। पुलिस उन्‍हें गिरफ्तार कर सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1