Computers and Technology

Google में है नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें क्‍या करना होगा आपको

गूगल भारत में एक नया कार्यालय खोलेगा. गूगल का यह नया ऑफिस पुणे में होगा. कार्यालय के इस साल की दूसरी छमाही में खुलने की उम्‍मीद है. गूगल ने इसके लिये भारत में भर्तियां भी शुरू कर दी हैं. ये भर्तियां गूगल (Google Hiring) के गुरुग्राम, हैदराबाद और बेंगलुरु में की जा रही है.

भारत में गूगल क्लाउड इंजीनियरिंग (Google Cloud) के वीपी अनिल भंसाली ने कहा कि भारत टेक्‍नॉलोजी और इनोवेशन का हब रहा है. गूगल क्‍लाउड के लिये आवश्‍यक टैलेंट पूल भारत में मौजूद है. यही कारण है कि भारत गूगल के लिये सबसे बढ़िया लोकेशन है. भंसाली ने बताया कि पिछले 12 महीनों में कंपनी ने भारत के टॉप इंजीनियरिंग टैलेंट को भारत में बनने वाले डेवलेपमेंट सेंटर के लिये हायर किया है. ये हमारी ग्‍लोबल इंजीनियरिंग टीम के साथ मिलकर एंडवांस्‍ड क्‍लाउड टेक्‍नॉलोजी (Advanced cloud technology) का विकास करेंगे.

शुरू हो चुकी हैं भर्तियां
भंसाली ने कहा कि एक आईटी हब के रूप में पुणे में हमारा विस्तार हमें शीर्ष प्रतिभाओं को अपने साथ जोड़ने में मदद करेगा. बढ़ते ग्राहक आधार के लिए उन्नत क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing) समाधान, उत्पाद और सेवाएं देने के लिये ही गूगल यह ऑफिस खोल रही है. गूगल क्लाउड की वैश्विक इंजीनियरिंग टीमों के सहयोग से पुणे का ऑफिस उन्नत एंटरप्राइज क्लाउड तकनीकों का निमार्ण, रीयल-टाइम तकनीकी सलाह और उत्पाद व कार्यान्वयन विशेषज्ञता प्रदान करेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1