अब मोबाइल फोन के जरिए नौकरी दिलाएगा ‘GOOGLE’

कोरोना (Coronavirus) काल अपने साथ मंदी का दौर लेकर आया है. इस मंदी ने कई कंपनियों पर ताला लगवा दिया है जबकि कई लोगों की नौकरी जाने की बड़ी वजह भी बनी है। ऐसे में लोग दूसरी नौकरी की तलाश में वेबसाइट और इंटरनेट की मदद ले रहे हैं। इसी को देखते हुए गूगल (Google) ने नई योजना तैयार की है जिसके जरिए वो यूजर्स को फोन पर ही नौकरी दिलायेगा।

इसी योजना के तहत गूगल ने भारत में एक नई मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की है, जहां लोग अपनी मनपसंद नौकरी की तलाश कर सकेंगे। इस ऐप को कोरमो जॉब्स (Kormo Jobs) नाम दिया गया है। आपको बता दें कि गूगल ने इस ऐप को पिछले साल लॉन्च किया था। साल 2019 तक गूगल प्ले स्टोर ये ऐप ‘स्पॉट’ के नाम से उपलब्ध थी। लेकिन गूगल ने अब इसे रिब्रांड कर नए नाम और फीचर के साथ लॉन्च किया है।

आपको बता दें कि इस मोबाइल एप्लीकेशन पर बड़ी संख्या में नौकरी ढूंढ रहे लोग और वर्कर्स की तलाश कर रहीं विभिन्न कंपनियां एक्टिव हैं। COVID-19 के न्यू नॉर्मल दौर में जब बहुत से लोग जॉब्स खोज रहे हैं वहीं जॉब सर्च के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में कंपनी ने रिमोट इंटरव्यू जैसे फीचर को जोड़ा है। जो लोगों को घर बैठे-बैठे इंटरव्यू देने में मददगार साबित होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1