सोने के ‘वायदा कारोबार’ में जबरदस्त उछाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के वायदा कारोबार में उछाल देखा जा सकता है। 5 जून 2020 का सोने का वायदा 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 45910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा गोल्ड मिनी का दाम देखें तो 5 जून 2020 का ही वायदा कारोबार 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 45905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोने का रिटेल भाव देखें तो ये 152 रुपये की तेजी के साथ 45933 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस तरह वायदा कारोबार से ज्यादा बढ़त सोने के रिटेल भाव में देखी जा रही है।

चांदी के ट्रेड में भी उछाल देखा जा रहा है। वायदा कारोबार की चाल देखें तो चांदी 3 जुलाई 2020 का भाव 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 43365 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। इसके अलावा चांदी मिनी का 30 जून 2020 का भाव जानें तो ये 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 43696 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। चांदी के रिटेल कारोबार में भाव 166 रुपये की तेजी के साथ 43396 रुपये के स्तर पर प्रति एक किलो पर चल रही है। इस तरह साफ है कि आज वायदा कारोबार में चांदी के दाम ज्यादा हैं और रिटेल में चांदी सस्ती है। दोनों की कीमत में करीब 300 रुपये का फर्क है।


बुलियन कारोबारी का मानना है कि सोने के दाम में अब तेजी लगातार बढ़ती जाएगी। सोने का हाजिर कारोबार कुछ-कुछ खुलना शुरू हो चुका है। यही कारण है कि सुरक्षित निवेश होने के नाते निवेशकों का रुझान सोने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1