मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार, एक-दो दिन में मिलेगी छुट्टी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Aiims) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार हुआ है और उनकी कोविड-19 की जांच में संक्रमण नहीं पाया गया है। पूर्व PM Manmohan singh एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में एडमिट हैं रविवार को चेस्ट प्रॉब्लम की वजह से उन्हें भर्ती किया गया था। सूत्रों का कहना है कि उन्हें हल्का फीवर भी था। पहले से हार्ट के मरीज रहे Manmohan की कई प्रकार की जांच की गईं। इनमें कोविड जांच भी शामिल थी।

सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत अभी स्थिर है, फीवर कम हुआ है, सेहत में सुधार दिख रहा है। मनमोहन सिंह की दो बार बाईपास सर्जरी की जा चुकी है। नई दवा से रिऐक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय Manmohan singh को भर्ती करवाया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उनकी सेहत सोमवार को ‘बेहतर’ है और दिन में उन्हें बुखार नहीं आया। उन्होंने बताया कि सिंह की कई तरह की जांच की गई है, जिनमें से कई की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। सूत्रों ने बताया कि सिंह को एक-दो दिन के भीतर अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

पहले सिंह को Aiims के कार्डियो-थोरैसिक (दिल और सीने से संबंधित) यूनिट सघन चिकित्सा कक्षा कक्ष (ICU) में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। बाद में उन्हें Aiims के ‘कार्डियो-न्यूरो टावर’ के प्राइवेट वार्ड में भेजा गया।

कांग्रेस के सीनियर नेता Manmohan singh कांग्रेस फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। साल 2009 में उनकी Aiims में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी। Manmohan singh के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही कई नेताओं ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जतायी और जल्द ठीक होने की कामना की।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1