business Gold

अब सरकार दे रही 5117 रुपये में गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका

घरेलू बाजार में बीते शुक्रवार को वैश्विक बाजार के आधार पर Gold-Silver Rates में तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर के लिए सोने का वायदा भाव 1 फीसदी बढ़कर 51,399 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि, चांदी की कीमतों में 1.5 फीसदी का इजाफा हुआ। बीते गुरुवार और शुक्रवार को भारत में सोने के भाव में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, 7 अगस्त को 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर से के मुकाबले देखें तो सोने का भाव अभी भी करीब 5,000 रुपये कम है।


शुक्रवार को वैश्विक बाजार में सोने का भाव करीब 2 फीसदी तक उछला। दरअसल, डॉलर में कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा और भी कम ब्याज दर की रणनीति की तरफ इशारा करने से सोने को बल मिला। अमेरिका में सोने का वायाद भाव करीब 2 फीसदी बढ़कर 1,974 डॉलर प्रति आउंस पर रहा। गुरुवार को अमेरिका के केंद्रीय बैंक चेयरमैन जेरोम पावेल द्वारा नई नीति को लेकर दिए गए भाषण के बाद सोने का भाव 2 फीसदी तक लुढ़का था।

फेडरल रिज़र्व चेयरमैन ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय बैंक औसत महंगाई दर के लक्ष्य को अपनाएगी। इसका मतलब है कि अगर आने वाले दिनों में अमेरिका में महंगाई बढ़ती है, तब भी ब्याज दरें कम ही रहेंगी। एनलिस्ट्स का मानना है कि चूंकि सोना एक गैर-ब्याज वाला एसेट है, ऐसे में इसके भाव को सपोर्ट मिल सकता है। आमतौर पर माना जाता है कि कम ब्याज दर से सोने को सपोर्ट मिलता है। किसी भी देश की करंसी कमजोर होने और महंगाई बढ़ने में निवेशकों के लिए सोना फायदेमंद होता है।


Coronavirus महामारी के बीच दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों और सरकारों ने बहुत बड़े स्तर पर वित्तीय प्रोत्साहन का एलान किया है। यही कारण है कि इस साल सोने का भाव करीब 28 फीसदी तक चढ़ चुका है।

महंगाई और ब्याज दरों को लेकर फेड द्वारा उठाए जा रहे कदम इस बात की ओर इशारा करते हैं कि विश्व भर में एक लंबे समय के लिए तरलता रहेगी। इस फैसले से कई कैटेगरी के एसेट क्लास में तेजी देखने को मिलेगी। ऐसे सोना समेत अन्य कीमती धातुओं और कोर्स इक्विटीज में तेजी जारी रहेगी।

दूसरी तरफ, फिलहाल सोने के लिए सबसे बड़ा जोखिम कोरोना वायरस वैक्सीन की उपलब्धता और स्टॉक मार्केट में करेक्शन है।

भारत की बात करें तो सरकार अब सस्ते में सोना निवेश करने का एक और मौका दे रही है। चालू वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन Gold Bond की छठे ट्रांच के लिए सोमवार से स​ब्सक्रिप्शन खुल जाएगा। इस गोल्ड बॉन्ड को भारतीय रिज़र्व बैंक केंद्र सरकार की तरफ से जारी करेगी। इस बार RBI ने गोल्ड बॉन्ड का नया भाव 5,117 रुपये प्र​ति ग्राम तय किया है। 4 सितंबर को यह सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा। ऑनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम का लाभ भी मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1