गोवा में ट्रेनिंग के दौरान Mig 29k हुआ क्रैश, दिए गए जांच के आदेश

भारतीय नौसेना का मिग विमान रविवार को गोवा में एक रूटीन ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। Mig-29k विमान रविवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर गोवा के एक तट पर रूटीन ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ। गनीमत रही की पायलट को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। घटना के बाद इंडियन नेवी के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

नवंबर 2019 में भी गोवा के एक गांव के बाहर एक और Mig 29k दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मात्र 3 महीनों के बाद ही ये एक और दुर्घटना सामने आई है। पिछले साल 16 नवंबर को Mig 29k गोवा में एक गांव के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। गोवा की राजधानी पणजी से 15 किमी दूर एक चट्टान से ये विमान टकरा गया था। पायलट अपनी समझदारी दिखाते हुए विमान को आबादी वाले क्षेत्र दूर ले गए था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। इस दौरान भी गनीमत रही की पायलट को कुछ नहीं हुआ।

https://www.youtube.com/watch?v=jjiLbfpf2aI

एक और Mig-29k विमान जनवरी 2018 में गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान रनवे से दूर चला गया और INS हम्सा बेस के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रेनी पायलट को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इस दौरान विमान में आग लगने के कारण गोवा हवाई अड्डे पर अन्य फ्लाइट्स पर इस का प्रभाव पड़ा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1