GIRIRAJ ATTACKED NITISH

CM नीतीश पर गिरिराज सिंह का ‘प्रहार’, कहा- मुख्यमंत्री के चेहरे से आभा चली गई

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को लेकर बीजेपी के ऊपर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली बात है. यह उनका स्तर है, मैं तो इतना ही कहूंगा कि कानून अपना काम करता है, और करता रहेगा. सरकार आती है, सरकार जाती है. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बदले अंदाज पर भी निशाना साधा और कहा कि मैं नीतीश कुमार के चेहरे को देख रहा था, उनके चेहरे पर वो आभा नहीं है, जो आभा पहले उनके चेहरे पर हुआ करती थी. जेडीयू सदन में अपनी कपटपूर्ण राजनीति पर तर्कपूर्ण जवाब नहीं दे पा रही है. सदन में नीतीश कुमार का चेहरा शर्म से लाल है.

बेगूसराय के सांसद ने कहा कि वो (नीतीश कुमार) जो बातें कह रहे थे क्या वर्ष 2004 से चार साल तक क्या कोई काम नहीं हुआ है. क्या बीजेपी के साथ रहते हुए बिहार में काम नहीं हुआ है. बिहार की सड़कों का जो विकास हुआ है इसके बारे में नीतीश कुमार क्या कहेंगे. उन्होंने कहा कि जिस ढंग से सदन में नीतीश कुमार ग्रामीण सड़कों के बारे में विवेचना कर रहे थे. 2005 के पहले ग्रामीण सड़कों की स्थिति क्या थी, क्या उनको नहीं पता है. भारत सरकार का ग्रामीण सड़कों को सुधारने में और बीजेपी का क्या योगदान रहा है. उन्होंने खुद नितिन गडकरी की तारीफ की थी. आवास में केंद्र सरकार का योगदान रहा है. नितिन गडकरी ने उनके मंच से पांच लाख करोड़ की केंद्र की योजना की गिनती की थी जो केंद्र सरकार ने बिहार को दी थी. इसके लिए नीतीश कुमार ने नितिन गडकरी को धन्यवाद भी दिया था.

गिरिराज सिंह ने दोहे के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बदले-बदले से नजर आते हैं सरकार उनकी निगाहें बदल गई हैं, उनकी सोच बदल गई, और कुछ भूलने की आदत हो गई है.

बता दें कि बुधवार को विधानसभा में विश्वास मत के दौरान अपने भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ज्यादा सीट आई थी. इस पर मैंने कहा था कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है, लेकिन इन लोगों (बीजेपी) ने मुझे जबरदस्ती सीएम बना दिया. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज के समय में कोई काम नहीं हो रहा है. सिर्फ प्रचार पर ध्यान है. सिर्फ समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में हो रहे विकास में केंद्र का काम कैसे?

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1