क्रिकेटर से पॉलिटिशियन बने गंभीर का 38 वां जन्मदिन आज

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का जन्म आज ही के दिन 14 अक्टूबर 1981 में हुआ था। गौतम गंभीर आज अपने जीवन काल का 38वां जन्मदिन मना रहे हैं । गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति के तरफ रुख करते हुए 2019 लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लिए सांसद बने।

गंभीर ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत को दो विश्व कप दिलाए हैं। 2007 आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 का फाइनल हो या 2011 आईसीसी विश्व कप का फाइनल दोनों मैचों में गंभीर ने जीत की नींव रखी थी। इसके अलावा गंभीर के नाम टेस्ट क्रिकेट में भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। आइए जानते हैं उनके क्रिकेट से जुड़ी रोचक बातें….

1- गौतम गंभीर ने देश के लिए पहला टेस्ट मैच नवम्बर 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और उनका आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में नवम्बर 2016 रहा।

2- गौतम गंभीर ने वनडे क्रिकेट में 11 अप्रैल 2003 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था, वहीं उनका आखिरी वनडे मैच धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ 27 जनवरी 2013 को था।

3- गौतम गंभीर ने अपना पहला T20 मैच 13 सितम्बर 2007 को स्कॉटलैंड के खिलाफ डरबन में खेला था, जबकि उनका आखिरी T20 मैच 28 दिसम्बर 2012 को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ था।

4- भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक गौतम गंभीर ने भारत को 2007 का T20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 2007 T20 वर्ल्ड कप में गंभीर ने 75 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में 97 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

5- पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को साल 2019 में शानदार बल्लेबाजी के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज चुना गया था। गौरतलब हो कि उस समय भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर वन थी।

6- गौतम गंभीर ने साल 2009 में टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांच शतक लगाए। इसके अलावा गंभीर ने चार टेस्ट मैच में 300 से ज्यादा का रन बनाया है।

7- गौतम गंभीर के नाम आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार चैंपियन बनाने गौरव प्राप्त है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1