dos and donts for ganesh chaturthi pooja

कब है गणेश चतुर्थी,जानें शुभ मुहूर्त व महत्व

Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 सितंबर 2021 यानी शुक्रवार को है जो बेहद नज़दीक है। 10 दिनों तक गणेश जी अपने भक्तों के घरों में विराजमान रहेंगे। इस दिन को मनाने की तैयारियां भी लगभग खत्म हो चुकी हैं। Ganesh Chaturthi के मौके पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है। भगवान गणेश का स्वागत पूरे विश्वास, रीति रिवाज़ और मुस्कान के साथ किया जाता है। हिन्दु धर्म को मानने वाले लोगों के लिए इस त्योहार का खास महत्व है। खास मौका है तो आपका Dress भी खास होना चाहिए। इस मौके पर आप स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस पहन सकती हैं। अगर आप Traditional Dress में खुद को आउट्डैटिड फील करती हैं तो उसमें थोड़ा सा बदलाव करके अपने एथनिक वियर को और ज्यादा आकर्षक बना सकती हैं। Ganesh Chaturthi के दिन आप अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए इन 5 एथनिक कपड़ों को अपनी पसंद में शामिल कर सकती हैं।


ब्राइट कुर्ता पहने:

त्योहार के मौके पर ब्राइट लुक ना हो तो त्योहार फ़ीका दिखता है। इस मौके पर आप एथनिक वियर में ब्राइट कुर्ता पहन सकती है। कुर्ते का रंग त्योहार के मुताबिक होना चाहिए। इस मौके पर ब्राइट कलर का कुर्ता आपके खास लुक देगा।

चिकनकारी आउटफिट:

अगर आपका मिज़ाज़ लाइट और फैंसी कपड़े पहनने का है तो आपके लिए चिकनकारी डिजाइन के कपड़ें बेस्ट है। चिकनकारी कढ़ाई में बेहतरीन कुर्ते और सूट बाज़ार में मौजूद हैं आप अपने मिजाज़ के मुताबिक रंग और डिज़ाइन का चुनाव कर सकती हैं।
शरारा सूट:

शरारा सूट आजकल युवतियों की खास पसंद में शामिल है। आप गणेश चतुर्थी पर शरारा सूट पहनकर खुद को बेस्ट लुक दे सकती हैं। इन दिनों शरारा सूट काफी ट्रेंड में है जिसे आप पार्टी या गेट टू गेदर में ही नहीं, बल्कि फेस्टिवल में भी साड़ी या लहंगे की जगह पहन सकती हैं। यह एथनिक वियर देखने में जितने ट्रेंडी लगते हैं, उतना ही कंफर्टेबल भी हैं और इसलिए इन्हें लंबे समय तक आसानी से कैरी किया जा सकता है।
अनारकली कुर्ता:

Anarkali kurta त्योहार पर खुबसूरत दिखने के लिए बेस्ट है। यह कुर्ता पतली लड़कियों को तो बेस्ट लुक देता ही है, साथ ही ओवर वेट लड़कियों पर भी खूबसूरत दिखता है। यदि आपका वेट ज्यादा है तो आपके लिए भी यह कुर्ता बेस्ट है। भारी वज़न के लोग अनारकली कुर्ता खरीदते समय ध्यान दें कि कुर्ते का थोड़ा कम घेर हो।


त्योहार के मौके पर काम-काज और भाग-दौड़ तो रहती ही है, इस मौके के लिए सलवार सूट बेहद आरामदायक एथनिक लिबास है। सलवार सूट को किसी भी मौके पर आसानी से पहना जा सकता है और इन्हें पहनकर आप काफी कंफर्टेबल महसूस कर सकती हैं। अगर आपको लगता है कि आप सलवार सूट में आउटडेटिट दिखेंगी तो आप मार्केट से कई तरह की डिजाइनर सूट सलवार खरीद सकती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1