भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कांग्रेस छोड़कर टीआरएस में हो सकते हैं शामिल

कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस से लोकसभा सांसद रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन के तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। शनिवार को उन्होंने टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री केटीआर से बुद्ध भवन में मुलाकात की। कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं। अजहरुद्दीन के अलावा दक्षिण भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री विजया शांति कांग्रेस छोड़ सकती हैं। विजया के भाजपा में शामिल होने की भी चर्चा है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन ने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया है। कहा जा रहा है कि टीआरएस में शामिल होंगे। बता दें कि अजहरुद्दीन को शुक्रवार को ही एचसीए का अध्यक्ष चुना गया है। टीआरएस की मदद से अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं। बताया जा रहा है कि यह महज एक औपचारिक मुलाकात थी। हालांकि इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है और तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं।

पिछले दिनों अजहरुद्दीन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से भी मिलने की कोशिश की थी। वहीं अभिनेत्री शांति कांग्रेस छोड़कर वापस भाजपा में शामिल हो सकती हैं। अभिनेत्री के भाजपा में शामिल होने को लेकर उनके पति एमवी श्रीनिवास प्रसाद ने कहा है कि फिलहाल शांति शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेत्री के पति ने कहा कि भाजपा में शामिल होने को लेकर उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि, भाजपा से उन्हें इस संबंध में प्रस्ताव मिला है। गौरतलब है कि अभिनेत्री शांति लंबे समय तक भाजपा से जुड़ी रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1