भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बैट्समैन महेंद्र सिंह धोनी इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने 15 अगस्त के दिन शाम को 7 बजकर 29 मिनट पर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट की घोषणा की। उनके फैन्स इस बात से काफी दुखी हुए। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी अब 19 सितम्बर से शुरू हो रहे IPL में खेलते नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स को 3 बार IPL का खिताब दिला चुके धोनी की नजरें इसमें एक और खिताब जोड़ने पर होंगी। धोनी के IPL में बल्लेबाजी को लेकर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने गेंदबाजों को एक सलाह दी है।
लेफ्ट हैंड ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि, ‘इस साल IPL में गेंदबाजों को एमएस धोनी का सामना करने समय सावधान रहना चाहिए। धोनी जब भी IPL में खेलते हैं तो मुझे लगता है कि सभी बॉलर यहां तक कि मेरे जैसे रिटायर्ड खिलाड़ी भी बहुत खुश होंगे कि वो उनके खिलाफ गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। वैसे भी वे जब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं तो वह इसका पूरा आनंद लेते हैं। मैं इस IPL में वास्तव में उन्हें बैटिंग करते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। सभी गेंदबाज सावधान रहें।’

