पाकिस्तानी आतंकवाद पर चुप्पी और भारत पर उंगली, भड़के जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आर्टिकल 370 और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की उच्चायुक्त मिशेल बैश्ले की टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीमापार आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका पर आंखें मूंदे रखने पर हैरानी जताई और कहा कि संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था का आकलन बिल्कुल गलत है। बैश्ले ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी किए जाने और नागरिकता (संशोधन) कानून लाने जैसे फैसलों की आलोचना की थी।

विदेश मंत्री ने ईटी ग्लोबल बिजनस समिट में कहा, ‘UNHRC सीमापार आतंकवाद पर चुप रहती है। मानो उसे पड़ोसी देश (पाकिस्तान) की गतिविधियों से कुछ लेनादेना ही नहीं है। कृपया समझिए कि वे (आंतकवादी) कहां से आ रहे हैं। UNHRC का रेकॉर्ड देखिए कि उसने अतीत में कश्मीर के मुद्दे को कैसे हैंडल किया था।’ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद सीएए केस में सुप्रीम कोर्ट में खुद को एमिकस क्यूरी के तौर पर पेश करने की योजना बना रही है। जयशंकर ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की।

भारत यूरोपियन यूनियन या अमेरिकी संसद की कुछ समितियों जैसे विभिन्न विदेशी संगठनों की ओर से की गई आलोचना पर भी कड़ी प्रतिक्रिया जता चुका है। भारत ने यह कहकर इन संगठनों की आलोचना की कि इन्होंने कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा और समर्थन देने में पाकिस्तान की भूमिका और वहां ‘शांति’ स्थापित करने की दिशा में भारत की जद्दोजहद को नजरअंदाज किया है। विदेश मंत्री की ताजा टिप्पणियां भी इसी तर्ज पर हैं।

ईटी ग्लोबल बिजनस समिट में अपने संबोधन के दौरान विदेश मंत्री ने यह कहते हुए सीएए का बचाव किया कि इससे राष्ट्रविहीन लोगों की संख्या घटाने का मकसद पूरा होगा जिसकी तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘नागरिकता की बात करते हुए संदर्भ और मानक को ध्यान में रखा जाता है। दुनिया के एक भी देश बताइए जो कहता हो कि दुनिया के हर व्यक्ति का स्वागत है। ऐसा एक भी देश नहीं है।’ उन्होंने सीएए के विशेष उद्देश्य की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘हमने इस कानून के जरिए राष्ट्रविहीन लोगों की संख्या घटाने की कोशिश की है… हमने इसे इस तरह किया जिससे हमारे सामने और बड़ी समस्या खड़ी न हो जाए।’

भारतीय विदेश नीति को ताजा संदर्भों में देखते हुए जयशंकर ने बताया कि समिट में जुटे उद्योग जगत के दिग्गजों को भारतीय उद्योग के उत्थान पर भरोसा है। सरकार उनके भरोसे को मजबूत करने को प्रतिबद्ध है। BJP सरकार के प्रति यह धारणा कि यह कारोबारियों के अनुकूल नहीं है, पर विदेश मंत्री ने कहा, ‘विश्व में ब्रैंड इंडिया के कई चेहरे हैं। बिजनस इंडिया इनमें सबसे महत्वपूर्ण है। आपकी सफलता हमारी सफलता है और आप जब दुनिया में जाएं तो हम पर भरोसा रखें। हम वहां आपके लिए हैं।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1