राजधानी दिल्ली में फिर छाई धुंध, सर्दियों से पहले मौसम हुआ खराब

सर्दियों का मौसम शुरू होने को है। मौसम शुरू होते ही हर साल की तरह ही इस साल के पहले ही रविवार को दिल्ली के ऊपर धुंध छा गई है। इसके साथ ही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और खराब होने लगी है। खराब हवा का कारण पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली को बताया जा रहा है। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से निकलने वाला धुआं दिल्ली पहुंचने लगा हैं और वहां की हवा खराब होने लगी है। यह धुआं हरियाणा राज्य से ज्यादा आता है, क्योंकि यहां धान की कटाई के बाद पराली जलाई जाती है। जिसके कारण धुआं राजधानी दिल्ली में पहुंच जाता है।

वहीं रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 245 पर पहुंच गया है, जो खराब श्रेणी में आता है। आस-पास के क्षेत्रों गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत, मुरथल में एक्यूआई क्रमशः 290, 233, 279, 280, 259 और 245 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में करनाल जिले के अलीपुर खालसा (351) और पानीपत (339) में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई। बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी का माना जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1