India ka Mausam

देश के कई राज्‍यों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट हुआ जारी

ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्‍य प्रदेश के साथ साथ पश्चिम उत्‍तर प्रदेश और पश्चिमी मध्‍य प्रदेश उप संभाग के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश से फ्लैश फ्लड का बड़ा खतरा है। इस बारे में केंद्रीय जल आयोग ने अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों ने Weather विभाग के हवाले से बताया है कि जम्मू-कश्मीर उपखंड के कुछ क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड का मध्‍यम जोखिम है। सूत्रों के अनुासर ओडिशा के भद्रक में भारी Rain से बाढ़ के हालात हैं। राज्‍य के मुख्‍य सचिव ने बताया कि 12 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।


भारतीय Weather विभाग की मानें तो 28 तारीख को पूर्वी मध्य प्रदेश और 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ और विदर्भ में व्यापक रूप से भारी बारिश की आशंका है। मौजूदा वक्‍त में बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में बना कम दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल और ओडिशा के ऊपर है जो मुश्किलें बढ़ा सकता है। Weather विभाग ने झारखंड के कई इलाकों में भी वज्रपात और भारी Rain की संभावना जताई है। वहीं, Weather का पूर्वानुमान जारी करने वाली एजेंसी स्‍काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भी कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश संभव है।


यहीं नहीं पूर्वी राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और कोंकण गोवा में भी शुक्रवार से Rain की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। उल्‍लेखनीय है कि लगातार हो रही बारिश के चलते देश के तीन-चौथाई हिस्से में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। उत्तर-पश्चिम के राज्यों में ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। वहीं, पूर्वी राज्यों की नदियों में बाढ़ का दूसरा दौर देखा जा सकता है। गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की नदियों का जल स्तर भी मुश्किलें बढ़ाने वाला है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जि‍ले के धारा गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं। भारी Rain और भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद है, जिसके चलते नगरोटा में कई ट्रक कुछ दिनों से फंसे हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1