इतिहास में पहली बार जब इबादतगाहें नहीं होगी गुलजार

पवित्र रमजान का चांद शुक्रवार को आसमान पर दिखाई पड़ गया। शनिवार को पहला रोजा है। अब एक माह तक मुस्लिम समुदाय इबादत मे लग जाएगा। लेकिन ये शायद देश के इतिहास में पहला मौका होगा जब इबादतगाहे गुलजार नहीं होगी। यानी मस्जिदों मे अजाने तो होगी लेकिन रोजेदार अजान सुनकर घरों मे ही नमाज अदा करेंगे।

दरअसल इसका बड़ा और मूल कारण है दुनिया भर मे फैली Corona महामारी से आई हुई आफत। जहां बड़े-बड़े मुल्क इस महामारी की गिरफ्त मे हैं वहीं हिंदुस्तान मे भी इस महामारी ने कदम रख दिए हैं। देश मे इससे ग्रस्त लोगों की तादाद हजारों में पहुंच गई है। जिसके चलते सरकार को Lockdown की एडवाइजरी जारी करनी पड़ गई।

इसको लागू हुए एक माह का समय बीत गया है। लोग इससे बचने के लिए घरों में कैद हो हैं और यही विधि इसका बेहतर और मुनासिब इलाज है। मार्च अंत में शुरू हुए Lockdown में जहां हिंदू समुदाय के 9 दिन का नवरात्रि का पर्व इसके चलते प्रभावित हुआ वही अब मुस्लिम समुदाय का रोजा। लेकिन जान है तो जहान है, इसी कहावत को इस विषम परिस्थिति मे चरितार्थ करना अति अवाश्यक है।

यही वजह है के जहां शासन-प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय से घरो में रहकर इबादत की अपील की है वही मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी। बता दें कि मजहबे इस्लाम में इंसानी जान को सबसे ज़्यादा अहमियत दी गयी है जिसको हर मुसलमान को मानना भी इबादत में शुमार होता है। रहमतो और बरकतों वाले महीने रमज़ान में बड़े पैमाने पर लोग रोज़े रखते हैं, साथ मिल जुल कर इफ्तार भी करते हैं। लेकिन इस बार Corona का इस पर खतरा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1