तीन मई के बाद सावधानीपूर्वक Lockdown से बाहर निकलना जरूरी: केवी सुब्रमण्यम

Corona महामारी से निपटने के लिए देश व्यापी Lockdown को एक महीना हो चुका है। PM नरेन्द्र मोदी ने 24 मार्च को ऐलान किया था कि 25 मार्च से देश को 21 दिनों के Lockdown किया जाएगा। फिर 14 अप्रैल को PM मोदी ने 3 मई तक Lockdown को बढ़ा दिया। लेकिन Corona महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि 3 मई को Lockdown खत्म हो जाएगा। क्योंकि लगातार मामले बढ़ रहे हैं और नए जनपदों में संक्रमण पहुंच रहा है। वहीं दूसरी ओर अब Lockdown बढ़ाने से देश के सामने अर्थव्यवस्था की चुनौती भी विकराल होने का अंदेशा है।

कई अर्थशास्त्रियों का भी मानना है कि अब अगर Lockdown बढ़ाया गया तो अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है। एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सरकार के प्रमुख आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने कहा है कि Lockdown के चलते आर्थिक मंदी जैसे हालात बन गए हैं। दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं बदहाल हो चुकी हैं। भारत को अब चरणबद्ध तरीके से Lockdown से निकलने की शुरुआत करनी होगी।

केवी सुब्रमण्यम ने कहा, इससे पहले ऐसे ही कई संकटों ने हमें बताया है कि महामारी के बाद खुशी और समृद्धि वहीं पहुंचती है, जहां जिंदगी होती है। भारत को 3 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से Lockdown खत्म करना होगा। इसमें तीन बातों का खास ख्याल रखना होगा। देश भर में Corona Hotspots इलाकों पर कड़ी नजर रखनी होगी। सरकारी व निजी कार्यालयों में शारीरिक दूरी का पालन कराना होगा। जो सेक्टर अर्थव्यवस्था को सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं, उन्हें खोला जाना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1