Finance Ministry released new data on UPI

UPI पर वित्त मंत्रालय ने जारी किया नया डेटा, Online Transactions की ये बात नहीं जानते होंगे आप

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी है कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन हासिल किए हैं. वित्त मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट के जरिए डिजिटल पेमेंट की क्रांति को लेकर यूपीआई से जुड़ा डेटा शेयर किया.

अक्टूबर में रिकॉर्ड 23.50 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड UPI ट्रांजेक्शन
अक्टूबर 2024 में 16.58 अरब ट्रांजैक्शन और 23.50 लाख करोड़ रुपये के मूल्य रिकॉर्ड के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद, नवंबर में UPI ट्रांजैक्शन की संख्या सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 15.48 अरब रही, जिसका मूल्य सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 21.55 लाख करोड़ रुपये रहा.

इससे पहले वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि वित्त वर्ष 2025 के पहले 7 महीनों में रुपये क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि की तुलना में लगभग दोगुना हो गया है.

अप्रैल से अक्टूबर तक 750 मिलियन से ज्यादा यूपीआई रुपे क्रेडिट कार्ड से
इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक 63,825.8 करोड़ रुपये की रकम के 750 मिलियन से ज्यादा यूपीआई रुपये क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन हुए. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में, यूपीआई रुपे क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन की संख्या 362.8 मिलियन थी, जिनका कुल मूल्य 33,439.24 करोड़ रुपये था.

सरकार लगातार जारी करती है आंकड़ा
रुपे क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई ट्रांजैक्शन की सुविधा को सरकार ने सितंबर 2022 में शुरू किया था. रुपये क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स यूपीआई ऐप की मदद से अपने ट्रांजैक्शन कार्ड के जरिए कर सकते हैं. यूपीआई की सफलता को लेकर इससे पहले सरकार की ओर से अक्टूबर और नवंबर के आंकड़े भी जारी किए गए थे.

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने यूपीआई को 2016 में लॉन्च किया गया था. यूपीआई के साथ कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन में इंटीग्रेट कर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलती है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1