राहुल गांधी पर वित्त मंत्री का हमला, प्रवासी मजदूरों का समान उठाकर पैदल चलते तो होती मदद

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अक्रामक हो गईं। दिल्ली में शनिवार को Rahul Gandhi ने सड़क किनारे प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी। Rahul की ये तस्वीर सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुई थी। जिसमें अब वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने राहुल के इस अंदाज पर तंज कसा है। राहत पैकेज की घोषणा करने के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में निर्मला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहत पैकेज की प्रेस कांफ्रेंस को ड्रामा बता रही है लेकिन असली ड्रामेबाज वह खुद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि Rahul Gandhi सड़क पर बैठकर मजदूरों से बात करके उनका समय खराब कर रहे थे। इससे अच्छा होता Rahul Gandhi उनके बच्चों और सूटकेस को पकड़कर उनके साथ पैदल चलते तो उनको मदद मिलती।

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि मजदूरों के साथ बैठकर बातें करने से क्या होगा, मजदूरों के साथ बैठकर बातें करने के बजाय Rahul Gandhi अपने मुख्यमंत्रियों को ज्यादा ट्रेनों के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं, क्या ये ड्रामा नहीं है।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi पर हमलावर होते हुए Nirmala Sitharaman ने कहा कि क्या कांग्रेस दावा करना चाहती है कि उनके द्वारा शासित राज्यों में सब कुछ सही है, मैं Sonia Gandhi से अपील करती हूं कि मजदूरों को उनके घर तक में भेजने मदद करें। वित्त मंत्री ने कहा कि वे Sonia Gandhi से हाथ छोड़कर अपील करती हैं कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति न करें। यह वक्त राजनीति के लिए नहीं है। इसलिए Sonia जी से अपील है कि सब साथ मिलकर इस महामारी से लड़ें।

गौरतलब है कि राहत पैकेज की प्रेस कांफ्रेस को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने इसे एक धारावाहिक कहते हुए एक ड्रामा बताया था। वहीं, शनिवार को राहुल गांधी ने मथुरा रोड के पास प्रवासी मजदूरों से बात कर उनके साथ कुछ पल साथ में बिताए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1