Delhi Farmers Protest

किसानों का महा-उपवास आज से शुरू, पीएम सुनें हमारी बात, रद्द हो कानून

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर लगातार विरोध कर रहे किसान आज भूख हड़ताल पर हैं। आंदोलन को लेकर सरकार और किसानों के बीच कोई बीच का रास्ता नहीं निकला है, ऐसे में Farmers Protest तेज होता जा रहा है। दिल्ली के नाकों पर अलग-अलग जगह किसान आज अनशन पर बैठेंगे। इस दौरान दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भी उनका साथ देने की बात कही है और वो भी उपवास पर रहेंगे।


दिल्ली की इन सीमाओं पर धरना
किसानों ने अलग-अलग हिस्सों में अपनी भूख हड़ताल शुरू कर दी है। किसानों की मांग है कि बैठकों में खुद PM MODI को सामने आना चाहिए, ताकि किसानों की समस्या सुनी जाए और सीधे कानूनों को रद्द कर दिया जाए।


आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया है कि AAP ने पंजाब के चुनावों में APMC एक्ट में बदलाव की बात कही थी, लेकिन अब कृषि कानूनों का विरोध कर रही है।


किसानों का महा-उपवास आज…
कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान 2 हफ्ते से अधिक वक्त से डटे हुए हैं। किसानों की मांग है कि कृषि कानून रद्द किए जाएं, जिसे सरकार नहीं मान रही है। ऐसे में आज दिल्ली की सिंघु, टिकरी, पलवल, गाजीपुर सीमाओं पर किसान सुबह आठ से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे। इसी के साथ देशभर में टोल नाकों को मुफ्त किया जाएगा।


स्वदेशी जागरण मंच का सुझाव- MSP से कम रेट पर खरीद पर हो सजा का प्रावधान
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने कृषि कानून में कुछ सुधार सुझाए हैं। स्वदेशी जागरण मंच का कहना है कि MSP से कम दाम पर फसलों की खरीद को अवैध करार कर दिया जाना चाहिए इसके साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सजा का प्रावधान होना चाहिए। एसजेएम का कहना है कि सिर्फ सरकार को ही नहीं बल्कि निजी कंपनियों को भी फसलों को MSP से कम रेट पर फसलों की खरीद पर रोक लगा देनी चाहिए।


किसानों को कृषि कानून के फायदे समझाएगी BJP
किसान आंदोलन के बीच किसानों को कृषि कानून 2020 के फायदों के बारे में बताने के लिए BJP उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किसान सम्मेलन करेगी। यह सम्मेलन सोमवार 14 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेगा। उत्तर प्रदेश BJP के महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि BJPके प्रमुख राधा मोहन सिंह अयोध्या और बस्ती में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं, गोंडा में स्वतंत्र देव सिंह और केशव प्रसाद मौर्य कृषि कानून 2020 को लेकर वाराणसी में किसानों को संबोधित करेंगे।


प्रदर्शनकारियों के समर्थन में अनशन करेंगे सीएम केजरीवाल
सोमवार को किसान सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक अनशन करेंगे। किसान के इस एलान के बाद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भी एक दिन उपवास रखने का एलान किया है। उन्होंने AAP के समर्थकों और कार्यकर्ताओं से भी एक दिन के उपवास रखने की अपील की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1