HEMANT SOREN TO STEP DOWN FROM CM POST

लॉकडाउन पर सख्त हुई झारखण्ड सरकार, नियम तोड़ने पर 2 साल जेल और एक लाख रुपये जुर्माना

हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड में सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य (COMPULSORY) कर दिया है। अब यदि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन (LOCKDOWN) के नियमों का उल्लंघन करेगा, तो उसे 2 साल तक जेल हो सकती है। साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ेगा। झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश, 2020 को कैबिनेट की मंजूरी के बाद कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

झारखंड सरकार ने वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को संक्रामक रोग के रूप में लिया है। इसलिए राज्य में सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को 2 साल तक जेल की सजा भुगतनी होगी और एक लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा।

कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन पर कोई भी निर्णय CM हेमंत सोरेन लेंगे। कैबिनेट में इस विषय पर चर्चा हुई। मंत्रिपरिषद ने कोई भी निर्णय लेने के लिए CM को अधिकृत किया है। हर पहलू पर विचार-विमर्श करने के बाद सीएम ही अंतिम निर्णय लेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1