अमेरिका में सभी विदेशियों के प्रवेश पर लगाई रोक -Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका में किसी भी विदेशी के प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। ट्रंप ने Tweet कर कहा कि एक अदृश्य दुश्मन (Coronavirus) से निपटने के लिए, अपने महान अमेरिकी देशवासियों की नौकरियों की रक्षा के लिए, मैंने एक एक्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है जिसके अनुसार फिलहाल किसी भी अन्य देश के नागरिक के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

राष्ट्रपति Trump ने सोमवार देर शाम इस एक्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर दिए हैं। इसके अनुसार जब तक Corona संक्रमण के मामले सामने आते रहेंगे अस्थायी तौर पर फिलहाल इमिग्रेशन बंद रहेगा। Trump का मानना है कि अमेरिका में Corona एयरपोर्ट्स के रास्ते ही पहुंचा है और अब देश की स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए फिलहाल देश में किसी भी अन्य देश के नागरिक के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।


Trump नें इमिग्रेशन पर रोक के जरिये अमेरिका के स्थानीय निवासियों की नौकरियां बचाने का भी दावा किया है। Trump का दावा है कि Corona से लड़ने और नौकरियां बचाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इमिग्रेशन पर रोक लगाने के लिए नीति क्या होगी या फिर ये कितने वक़्त के लिए लगाया गया है। हालांकि Trump के अनुसार ये अस्थायी है और स्थितियां सुधरते ही ये वापस ले लिया जाएगा। व्हाइट हाउस ने फिलहाल स्पष्ट नहीं किया है कि क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशंस और जिनके पास ग्रीन कार्ड मौजूद हैं, उन पर इस आदेश का क्या असर होने जा रहा है।

अमेरिका में सोमवार को Corona संक्रमण के 28,123 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 792,000 से भी ज्यादा हो गए हैं। बीते 24 घंटों में यहां 1939 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 42,514 पहुंच गया है। राष्ट्रपति Donald Trump के लॉकडाउन का विरोध कर रहे लोगों को समर्थन देने के बाद देश के कई शहरों में ये प्रदर्शन उग्र हो गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1