JAMMU KASHMIR

फारूक अब्दुल्ला पर ईडी का शिकंजा,जानें क्या है मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री Farooq Abdullah की संपत्ति सीज कर दी है। ED की ओर से जेके क्रिकेट एसोसिएशन के फंड घोटाले में Farooq Abdullah से संबंधित 2 घर, 3 प्लॉट और एक प्रॉपर्टी अटैच की गई है। इसकी कीमत बाजार में करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता Farooq Abdullah की जेके क्रिकेट एसोसिएशन के फंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जो संपत्ति सीज की गई है, उसमें एक प्रॉपर्टी श्रीनगर के गुपकार रोड पर स्थित है। जबकि तनमार्ग के कटीपोरा तहसील और जम्मू के भाटिंडी में एक-एक प्रॉपर्टी शामिल है। इसके अलावा श्रीनगर के रेजीडेंसी रोड क्षेत्र में एक कॉमर्शियल प्रॉपर्टी भी है।

इससे पहले जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के फंड में हुए कथित हेराफेरी के मामले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर गए थे। ED की ओर से पूछताछ के लिए नोटिस जारी होने के बाद फारूक दफ्तर गए। हालांकि ED के नोटिस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि ये आवाज दबाने की कोशिश है।

हेराफेरी के मामले में ED इससे पहले भी 6 घंटे तक Farooq Abdullah से पूछताछ कर चुकी थी। जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित 113 करोड़ रुपये की धांधली का मामला बहुत पुराना है। ऐसे आरोप हैं कि इसमें से करीब 43.69 करोड़ रुपये का गबन किया गया और इस पैसे को खिलाड़ियों पर भी खर्च नहीं किया गया।

पहले यह जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही थी, लेकिन बाद में अदालत ने इसे CBI के हवाले सौंप दिया था। हालांकि बाद में इस पूरे केस में ED की भी एंट्री हो गई थी, क्योंकि मामले को मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़ा गया।

CBI के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला के जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष रहते हुए पैसों का गबन हुआ था। Farooq Abdullah के साथ क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जम्मू कश्मीर बैंक का एक कर्मचारी बशीर अहमद मिसगर भी आरोपी हैं। इन पर आपराधिक साजिश और विश्वासघात करने का आरोप है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1