Erbil Airport Rocket attack

उत्तरी इराक के Erbil Airport के करीब विस्फोटकों से लदे ड्रोन से हुआ हमला, जानें पूरा मामला

इराक के उत्तरी इलाके में स्थित इरबिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला किया गया। शुरुआत में कुर्दिश सिक्योरिटी की ओर से मिली जानकारी में बताया गया कि Airport के करीब कम से कम 3 राकेट दागे गए लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि विस्फोटकों से भरे Drone से हमला किया गया था। इसमें किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इलाके में कम से कम छह धमाके सुने गए।

कुर्दिस्तान आतंकरोधी टीम ने बताया यह हमला दो विस्फोटक ड्रोनों द्वारा कराया गया है। बता दें कि इस हमले से Airport पर उड़ाने प्रभावित नहीं हुई हैं और संचालन जारी है। यह इलाका अमेरिकी सैनिकों के एयरबेस के लिए जाना जाता है और इसपर पहले अनेकों हमले हो चुके हैं। अमेरिकियों द्वारा यहां पर किए गए हमलों के पीछे ईरान समर्थित शिया समर्थकों को बताया।

स्पुतनिक ने बताया कि इरक स्थित इरबिल इंटरनेशनल Airport के करीब अनेकों विस्फोट हुए। सिक्योरिटी सर्विसेज की ओर से दी गई शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि ये विस्फोट Drone या Rocket हमलों से कराया गया। बाद में टीवी चैनल ने कुर्दिस्तान के आतंक रोधी डायरेक्टरेट के हवाले से बताया कि शनिवार देर रात विस्फोटकों से भरे एक Drone से हमला कराया गया। Airport के करीब कम से कम 3 धमाकों की आवाजें सुनी गई।


इसी साल फरवरी में उत्तरी इराक में स्थित अमेरिकी सेना को निशाना बनाने के मकसद से इरबिल इंटरनेशनल Airport पर राकेट से ही हमला किया गया था। Airport के करीब ही स्थित इलाके में 3 राकेट दागे गए। इस हमले में एक अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के ठेकेदार की मौके पर ही हो गई थी और कई घायल भी हुए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1