रोजगार मांगो तो 370 और तीन तलाक की बात करते हैं – ओवैसी

AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को हजारीबाग में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर तंज कसा है। शनिवार को उन्होंने जयनगर (कोडरमा) हुई जनसभा में बीजेपी को घेरा है।उन्होंने केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि बेरोजगारी चरम सीमा पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को भी उन्होंने कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की। श्रीराम मंदिर और कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने पर अपनी रटी-रटाई बातें भी दोहराई।

मांडू विस क्षेत्र के विष्णुगढ़ और हजारीबाग विस क्षेत्र के छड़वा मुहर्रम मैदान में उन्होंने अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं लीडर नहीं, कौम का खिदमतगार हूं। ओवैसी अपने भाषण में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर हमलावर रहे। कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ऐसी पार्टी है, जिसने मुसलमानों पर हमेशा सितम ढाने की कोशिश की है। एक ने सामने से वार किया है, तो दूसरे ने पीछे से।

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस व बीजेपी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जिससे हमें दूरी बना कर रखना है। अपने भाषण में मॉब लिंचिंग, एनआरसी, रामजन्मभूमि बनाम बाबरी मस्जिद व तीन तलाक का जिक्र किया। कहा कि आज मुल्क में महंगाई, लूट व भ्रष्टाचार चरम पर है। प्याज का दाम आसमान छू रहा है। उन्होंने कहा कि हर मजहब अमन व मोहब्बत का पैगाम देता है। मगर सियासी लोगों ने अपने फायदे के लिए हमें हिंदू और मुसलमान बना दिया। यह भी कहा कि मैं मुसलमानों का लीडर नहीं हूं और न ही बनना चाहता हूं। मैं लीडर नहीं, कौम का खिदमतगार हूं।

ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोग रोजगार मांगते हैं तो वे कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, राम मंदिर बनवाने और ट्रिपल तलाक कानून लाने की बात करते हैं। वर्ष 2014 में बीजेपी को झारखंड की जनता ने जिस विश्वास के साथ वोट दिया था, उस पर बीजेपी ने पानी फेर दिया। महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि यहां प्याज गरीबों के थाली से कोषों दूर हो गया है। नोटबंदी का असर आज भी भारत के गरीबों पर पड़ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1