बिहार का रण: 6 लाख से अधिक मतदानकर्मियों की होगी जरूरत, महिलाओं की भी तैनाती

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 संपन्न कराने के लिए इस बार करीब 6 लाख से अधिक मतदान कर्मियों की आवश्यकता होगी। इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, आब्जर्वर, व्यय आब्जर्वर सहित अन्य मतदान पदाधिकारियों की तैनाती होगी। राज्य के एक लाख छह हजार बूथों पर पर्याप्त मात्रा में मतदान कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए महिलाओं को भी मतदान कार्यों में लगाया जायेगा। महिलाओं की तैनाती आयोग की गाइडलाइन के मानकों पर ही की जायेगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सोमवार को जिलों के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। जिलों को बताया गया कि एक बूथ पर कम से कम चार मतदान कर्मी चाहिए। COVID 19 को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त मतदान कर्मियों की आवश्यकता होगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिलों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नयी गाइडलाइन की जानकारी दी गयी। जिलों ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि CEO ने जिला और विधानसभा स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही स्ट्रांग रूप, मतगणना हॉल बड़े स्थल पर बनाने का निर्देश दिया गया।

जिलों को निर्देश दिया गया कि जितने बाहर से आनेवाले लोग हैं और मतदातासूची में उनका नाम छूट गया है, ऐसे योग्य मतदाताओं का नाम शतप्रतिशत शामिल कराने की कार्रवाई की जाये। इसके अलावा हर जिले और विधानसभा में चुनावी स्थलों की समीक्षा की गयी। जिलों द्वारा चुनावी सभाओं की सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा गया है, उसको एक बार फिर से क्षमता की जांच जांच कर ली जाये जिससे प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों को रैली व चुनावी सभा के लिए आवंटित किया जा सके। कितने लोग चुनावी सभा में स्थल में शामिल हो सकते हैं।

इसके अवाला स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के संदर्भ में प्राप्त दावे-आपत्तियों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति, चुनावी अपराध की अद्यतन स्थिति, आगामी विधानसभा चुनाव के क्रम में चुनावी सामग्रियों व अन्य सेवाओं के लिए दर का निर्धारण, कार्मिक डाटाबेस की तैयारी व अद्यतीकरण, जिलों में वाहनों की उपलब्धतात व आवश्यकता, भारत निर्वाचन आयोग के भेजे गये प्लानर के अनुसार जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी, कम्युनिकेशन प्लान, सेक्टर के गठन की अद्यतन स्थिति, मान्यता प्राप्त दलों से प्राप्त BLA-1 व BLA-2 की सूची की DEO पोर्टल पर दर्ज करने, जिला वोटर हेल्प लाइन के कार्यरत रहने की स्थिति, चुनाव से संबंधित विभागीय जांच की स्थिति, जिला चुनावी मैनेजमेंट प्लान व बूथ लेवल इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, COVID 19 के आलोक में जिला स्वीप प्लान तैयारी जैसे विंदुओं पर समीक्षा की गयी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1