Eknath Shinde

महाराष्ट्र सरकार का चार जुलाई को सदन में शक्ति परीक्षण,सीएम बोले- हमारे पास 170 से ज्यादा विधायक

महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) में शिवसेना-भाजपा गठबंधन की नई सरकार चार जुलाई को विधानसभा में शक्ति परीक्षण का सामना करेगी। हालांकि इसको लेकर सरकार का खेमा चिंतित नहीं है क्योंकि सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) का कहना है कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने कहा कि हमारे पास कुल 170 विधायकों का समर्थन है जो कि राज्य में सरकार गठित करने के लिए एक आरामदायक बहुमत है। उन्होंने बताया कि अभी जो विधायक बाहर हैं वह सभी कल मुंबई आ जाएंगे।

4 जुलाई को फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी सरकार
शिंदे सरकरा विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन 4 जुलाई को फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी। इससे पहले 3 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र पहले 2 और 3 जुलाई को आयोजित होना था लेकिन अब यह 3-4 जुलाई को होगा।

इससे पहले आज महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर ने अपना नामांकन दाखिल किया। नाना पटोले के इस्तीफा देने के बाद से पिछले 2 साल से महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली है।

पार्टी कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
इस बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र में एमवीए सरकार के जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जश्न के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। हालांकि इस कार्यक्रम में राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल नहीं हुए।

उन्होंने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि वह एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) नीत सरकार का हिस्सा नहीं होंगे, परंतु बाद में उन्होंने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उपमुख्यमंत्री के एक करीबी ने बताया कि वह 3 जुलाई को आयोजित होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा के 2 दिवसीय विशेष सत्र से पहले अपने आवास पर बैठक करने में व्यस्त थे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1