Effect of floods on trains

बिहार में बाढ़ का कहर जारी: संपर्क क्रांति के अलावा कई ट्रेनों के रास्ते बदले

बिहार में बाढ़ के गहराते कहर के कारण कई जिलों में तबाही का आलम है। इसका ट्रेनों पर भी असर पड़ा है। उत्‍तर बिहार के दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर पानी का दबाव गंभीर बना हुआ है। इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रोक दिया गया है। समस्तीपुर रूट से जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस सहित चार ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है। अब ये ट्रेनें सीतामढ़ी होकर जा रही हैं। बाढ़ के कारण इस रूट की कई ट्रेनों का आंशिक समापन एवं प्रारंभ भी किया गया है।

दरभंगा-हायघाट रूट में रेल पुल व ट्रैक पर पानी

दरभंगा-हायघाट प्रखंड के हायाघाट स्टेशन के पास रेल पुल संख्या 16 पर पानी के दबाब के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रले खंड पर 24 जुलाई से ट्रेनों का परिचालन बंद है। पुल पर पानी का दबाव बढ़ा है। साथ ही पानी अब रेल ट्रैक पर भी पहुंच गया है। ट्रैक बचाने के लिए रेलवे की कोशिश जारी है।

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन के रारूते में बदलाव किया गया है। तो आइए डालते हैं इसपर नजर…

दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के मार्ग से चलेगी।
8 अगस्त को नई दिल्ली से खुली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के स्थान पर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के मार्ग से दरभंगा पहुंचेगी।

9 अगस्त को जयनगर से खुलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी।

9 अगस्त को दरभंगा से खुलने वाली 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले समस्तीपुर से खुलेगी।

7 अगस्त को अहमदाबाद से खुलह 09165 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के स्थान पर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते पहुंचेगी।

10 अगस्त को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1