Economic Crisis

राहुल का पीएम पर वार- दो करोड़ नौकरियों का वादा था, 14 करोड़ हो गए बेरोजगार

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष Rahul Gandhi हर मौके पर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। अब उन्होंने युवाओं में बेरोजगारी का मसला उठाया है। युवा कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर 9 अगस्त को Rahul Gandhi ने बेरोजगारी का सवाल उठाया।

ट्विटर पर जारी वीडियो में Rahul Gandhi ने कहा, ‘जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने देश के युवाओं से ये वादा किया था कि 2 करोड़ युवाओं को वो रोजगार देंगे। हर साल। बहुत बड़ा सपना दिया। लेकिन सच्चाई निकली। नरेंद्र मोदी की नीतियों ने 14 करोड़ लोगों को बेरोजगार बना दिया है।’


Rahul Gandhi ने कहा कि ये क्यों हुआ। गलत नीतियों के कारण हुआ। नोटबंदी, गलत जीएसटी, और फिर लॉकडाउन। इन तीन तत्वों ने हिंदुस्तान के ढांचे को, इकोनॉमिक स्ट्रक्चर को खत्म कर दिया है, नष्ट कर दिया है। अब सच्चाई ये है कि हिंदुस्तान अब अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता है। इसलिए यूथ कांग्रेस जमीन पर उतर रही है।

Rahul Gandhi ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि इस मुद्दे को यूथ कांग्रेस हर कस्बे में, हर सड़क पर उठाएगी। यूथ कांग्रेस पूरे दम से बेरोजगारी के मुद्दे को उठाने जा रही है।Rahul Gandhi ने लोगों से अपील कि आप सभी ‘रोजगार दो’ मुहिम से जुड़ें और यूथ कांग्रेस के साथ मिलकर देश के युवाओं को रोजगार दिलाएं।

आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं

इससे पहले, राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘आदिवासी समुदायों की जीवनशैली में प्रकृति के प्रति आस्था, प्रेम और सम्मान होता है, जिससे पूरा विश्व संरक्षण और मिल-जुलकर रहने की सीख पाता है. हम सबको मिलकर इस सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखना होगा. विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1