Sushant Singh Rajput suicide

सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती पर ईडी का शिकंजा,पिता व भाई के साथ पूछताछ जारी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से सोमवार को फिर पूछताछ कर रहा है। ED इसके पहले उनसे शुक्रवार को भी करीब 8 घंटे की पूछताछ कर चुका है। रिया के अलावा आज उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती एवं भाई शौविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ की जा रही है। सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में Rhea Chakravorty एवं उनके परिवार के खिलाफ CBI जांच चल रही है। इस सिलसिले में उनके खिलाफ इडी ने भी मनी लॉन्ड्र‍िंग का मुकदमा भी दर्ज किया है। ईडी आज सुशांत के साथ रिया व शौविक के कंपनियों में पार्टनरशिप और अन्य सवालों पर पूछताछ कर सकता है।

रिया चक्रवर्ती अपने पिता व भाई के साथ ED के मुंबई दफ्तर पहुंच चुकी हैं। उनसे पूछाताछ जारी है। रिया व सुशांत की बिजनेस मैनेजर रहीं श्रुति मोदी को भी ED ने पूछताछ के लिए फिर बुलाया है। वे भी ED कार्यालय में हैं।
ED ने शुक्रवार को रिया से करीब 8 घंटे की पूछताछ की, लेकिन कुछ खास जानकारी हासिल नहीं कर सका। इस कारण उसने सोमवार को फिर Rhea Chakravorty को समन भेज कर बुलाया है। रिया अपने पिता व भाई के साथ ED कार्यालय पहुंच चुकीं हैं।

बताया जा रहा है कि रिया पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है। ED ने रिया और सुशांत के बीच वित्तीय लेनदेन में कई गड़बड़ियों को पकड़ा है। इस बाबात ED ने उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी क्रॉस चेक किया है। रिया और भाई शौविक दोनों सुशांत के साथ अलग-अलग कंपनियों में जुड़े थे। पूछताछ के दौरान यह उजागर हुआ कि रिया ने 2018 में मुंबई के खार इलाके में 80 लाख का एक फ्लैट खरीदा। इसके लिए रिया ने कर्ज भी लिया, लेकिन 45 फीसद कीमत खुद चुकाई।

इसके पहले ED ने रिया के भाई शौविक से शनिवार दोपहर से रविवार तक करीब 18 घंटे तक पूछताछ की थी। ED ने उनसे शुक्रवार को भी कुछ देर पूछताछ की थी। शुक्रवार को ED ने रिया के पिता इंद्रजीत, चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह और सुशांत की प्रबंधक रहीं श्रुति मोदी से भी पूछताछ की थी।
रिया के पास घोषित आय से अधिक संपत्ति

माना जा रहा है कि ED की पूछताछ रिया की आय तथा उनके सौदों, निवेश व कारोबार पर केंद्रित है। रिया ने मुंबई के खार और नवी मुंबई में जो संपत्तियां खरीदी हैं, उनकी भी पड़ताल की जा रही है। रिया की संपत्तियां उनकी घोषित 14 लाख की आय से बहुत ज्‍यादा है। ईडी इसके पीछे मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है।

जानिए, क्‍या है पूरा मामला

विदित हो कि Sushant Singh Rajputकी बीते 14 जून को मुंबई स्थित उनके फ्लैट में मौत हो गई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्‍ट उनके पिता ने पटना में FIR दर्ज करा रिया व उनके परिवार को अपने बेटे की मौत के लिए जिम्‍मेदार बताया। FIR में उन्‍होंने धन उगाही, ब्‍लैकमेल, प्रताड़ना व सुसाइड के लिए उकसाने आदि के आरोप लगाए। इस मामले की जांच अब CBI कर रही है। इस बीच ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से अपनी जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1