Earthquake Today: पंजाब के साथ इन राज्यों में भूकंप झटके, देर रात घरों से बाहर भागे लोग

Earthquake Today: बताया जा रहा है कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी. यह झटके पंजाब से सटे राज्य हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर महसूस किए गए.

Earthquake Today: देश के अलग-अलग राज्यों में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस कड़ी में पंजाब का रूपनगर है. यहां पर लोग भूकंप के झटकों के कारण घर से बाहर निकल आए. यहां पर भूकंप की तीव्रता 3.2 रही. वहीं राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, अभी तक जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप के झटके 1 बजकर 13 मिनट पर महसूस किए गए. यहां पर भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर नीचे तक थी. इस तरह से पंजाब से सटे राज्य हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भी ये झटके महसूस किए गए.

मंगलवार शाम को 6 बजकर 52 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में झटकों का अहसास हुआ. इसकी तीव्रता 3.5 रही. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप मंगलवार शाम छह बजकर 52 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र अयोध्या से 215 किलोमीटर उत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में रहा.

जिले के कई क्षेत्रों में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया

आपको बता दें कि सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के कई क्षेत्रों में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि इस दौरान किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. आपदा प्रबंधन कार्यालय के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल में था. करीब शाम चार बजकर 17 मिनट पर जिले के धारचूला, डीडीहाट और बंगापानी इलाकों में भूकंप आया. हाल ही में नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप की वजह से नेपाल में कम से कम 157 लोगों की मौत हो गई. वहीं 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए

बीते दिनों दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 6.4 थी. राजधानी में इस साल कई बार भूकंप आ चुका है. वैज्ञानिकों का कहना है कि लगातार भूकंप आने से ये संकेत मिल रहे हैं कि कभी बड़ा भूकंप आ सकता है. इस तरह के संकेत तुर्की को भी मिले थे. यहां पर इस साल भयानक भूकंप आया. इसमें कई लोगों की मौत हो गई. बताया है कि तुर्की इस भयानक भूकंप आने से पहले कई छोटे झटके भी महसूस किए गए.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1