कोहरे के साथ शीतलहर का डबल अटैक, अभी ठंड और होगी प्रचंड, गलन भी बढ़ेगी

कश्मीर में नए साल की शुरुआत शीतलहर के बीच हुई. यहां पारे में गिरावट लगातार जारी है. पंजाब-हरियाणा समेत उत्तर और मध्य भारत में भी लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. दिल्ली और मध्य भारत में अगली 11 जनवरी तक यही हालात रहने का अनुमान जताया गया है.

कोहरे के साथ शीतलहर का डबल अटैक अब मुसीबत बनेगा. अगले 11 जनवरी तक उत्तर मध्य भारत में पारा गिरेगा और ठंडी हवा भी चलेगी. शाम से सुबह तक छाने वाला कोहरा लोगों की मुसीबत और बढ़ाएगा. दिल्ली के साथ-साथ, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में ऐसे ही हालात नजर आएंगे. उधर जम्मू-कश्मीर में पहले ही पारा शून्य से नीचे पहुंच चुका है. अगले तीन दिनों में इसमें और इजाफा हो सकता है.

नए साल के स्वागत के साथ ही ठंड में इजाफा होना शुरू हो गया है. सोमवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भी आगामी दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना जताई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि 5 जनवरी से 11 जनवरी तक लगातार रात के पारे में गिरावट होती रहेगी. इससे उत्तर और मध्य भारत के कुछ इलाकों में शीतलहर पैदा होगी. मौसम कार्यालय ने यह भी कहा कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंड के हालात बनेंगे. इसके बाद सर्दी धीरे-धीरे कम होगी.

दिन का तापमान भी गिरेगा

मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक आगामी दिनों में दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे रहेगा. इससे यूपी के साथ ही महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में भी ठंड देखने को मिल सकती है. कई इलाकों में शीतलहर भी चल सकती है. पंजाब-हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के हालात रहने की संभावना जताई गई है.

बारिश की भी संभावना

मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक जनवरी से मार्च के बीच अच्छी खासी बारिश भी हो सकती है, इससे रबी के सीजन में किसानों को मदद मिलेगी. महापात्रा ने बताया कि 2023 1901 के बाद दूसरा सबसे गर्म वर्ष था, लेकिन इस बार ऐसा न होने की उम्मीद है. मौसम कार्यालय ने दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण अगले दो दिनों में लक्षद्वीप द्वीपों पर भारी वर्षा की भी भविष्यवाणी की है, हालांकि उत्तर भारत और मैदानी इलाकों में घने कोहरे का ही अनुमान जताया गया है.

पंजाब में कड़ाके की ठंड

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सोमवार को कड़ाके की ठंड रही और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग की मौसम रिपोर्ट के अनुसार, फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 8.2 डिग्री सेल्सियस और अमृतसर में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में, करनाल में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिसार, नारनौल और भिवानी में न्यूनतम तापमान क्रमशः 8.3 डिग्री सेल्सियस, 8.8 डिग्री सेल्सियस और 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे

कश्मीर में नए साल की शुरुआत शीतलहर के बीच हुई. यहां पारे में गिरावट लगातार जारी है. कश्मीर प्रशासन के मुताबिक हाल के कुछ दिनों में यहां बर्फबारी नहीं हुई है. हालांकि यहां ठंड लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान पिछली रात के शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे से गिरकर शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम, जो वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविरों में से एक है, वहां न्यूनतम तापमान शून्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे था. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कोकेरनाग शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस नीचे और कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

राजस्थान में तीन से चार दिन तक छाएगा कोहरा

राजस्थान में कोहरे का सितम जारी रहेगा, मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में यहां बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. घने कोहरे के प्रभाव के कारण दिन का अधिकतम तापमान औसत से 3-6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जाएगा. इस दौरान उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर कोल्ड डे रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में यहां के तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1