आज होलिका दहन है. कल यानी 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. होलिका दहन का हिंदू धर्म में खास महत्व है. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. होलिका दहन के दिन नकारात्मक ऊर्जा, विचार की अग्नि में आहुति दी जाती है. होलिका दहन पर अग्नि देव की विशेष पूजा करने के साथ ही अगर कुछ उपाय किए जाएं तो साल भर मां लक्ष्मी जातक से प्रसन्न रहती हैं और कृपा बनाए रखती हैं.
दहन के दिन लकड़ी के साथ गोबर के उपले जलाना शुभ माना जाता है. होलिका दहन की अग्नि में गेहूं, गन्ना, जौ आदि फसल को भी अर्पण करना शुभ होता है. 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. इस दिन भद्रा का साया भी रहेगा.
जानिए कब लग रही भद्रा
13 मार्च को होलिका दहन है और 13 मार्च सुबह 10 बजकर 4 मिनट से भद्रा की शुरुआत होगी और समापन उसी दिन रात 10 बजकर 30 मिनट पर होगा. होलिका दहन करने का शुभ मुहूर्त 13 मार्च रात्रि 10 बजकर 54 मिनट के बाद मध्य रात्रि 12 बजकर 45 मिनट तक रहने वाला है.
होलिका दहन के बाद करें ये उपाय
जब होलिका दहन हो जाए तब घर में प्रवेश करने से पहले अपने पैरों को अच्छी तरह से धो लें, ताकि जो नकारात्मक ऊर्जा है, वह आपके पैरों के माध्यम से घर में प्रवेश न करे. फिर एक मिट्टी या पीतल के कलश में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसे मुख्य द्वार पर रख दें. ऐसा करते हैं तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपके घर में हमेशा धन वर्षा होगी.