Firozabad News

फिरोजाबाद-कासगंज में डेंगू और वायरल से 24 घंटे में 9 बच्चों समेत 20 की मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद और कासगंज जनपद में Dengue और Viral Fever अब बेकाबू होता नजर आ रहा है। शनिवार को पिछले 24 घंटे में 9 बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं, अस्पताल में मरीजों का आना जारी है। हालात ये हैं कि सभी अस्‍पतालों में बेड फुल हो चुके हैं और एक बेड पर 2-2 मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं। अब तक Firozabad में 134 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कासगंज में 25 जान गंवा चुके हैं।

Firozabad में डेंगू और वायरल से मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 101 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। एटा जिले में एक बच्ची सहित 6 और Kasganj में 2 मरीजों की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। उधर मैनपुरी के जिला अस्पताल में 20 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए। वर्तमान में सौ शैय्या अस्पताल में 429 मरीज भर्ती हैं। इधर, निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। 100 शैय्या अस्पताल में गंभीर हालत में आने वाले मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। शनिवार को 100 शैय्या अस्पताल के महिलाएं अपने बीमार बच्चों को गोद में लिए रोते-बिलखते दिखाई दीं।

अस्पतालों में बेड फुल
जिला अस्पताल के अलावा अन्य सरकारी अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं। एक-एक बिस्तर पर 2-3 मरीजों को लिटाकर इलाज किया जा रहा है। यहां से रोजाना पीड़ादायक तस्वीर सामने आ रही है। वहीं शनिवार को एटा में 2 और Kasganj के गंजडुंडवारा में बुखार से 3 बच्चों की जान चली गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1