दिल्ली: फिर फैली दंगे की अफवाह, पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी

बीते दिनों दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अब दिल्ली पुलिस पूरी दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर तैनात है। खासकर हिंसाग्रस्त इलाको में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही लोगों से अफवाहों से बचने की बात कही जा रही है। बीते रविवार की देर शाम दिल्ली के कुछ इलाको में एक बार फिर से दिल्ली में दंगो की अफवाह फैल गई। तेजी से ये अफवाह फैली की दिल्ली के राजौरी गार्जन, ख्याला, ख्याला उत्तम नगर, तिलक नगर समेत कई इलाकों में हिंसा हो रही है, इतना ही नहीं लोगों ने गोलीबारी जिसके बाद लोग एक बार फिर से दहशत में आ गए, और सारी दुकाने बंद हो गईं। यहां तक की  मॉल में भी अफरा-तफरी फैल गई। गनीमत ये रही कि दिल्ली पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए फौरन मामले को संभाला, और लोगो से अफवाहो पर ध्यान ना देने की बात कही। वहीं एहतियात बरतते हुए DMRC ने सात मेट्रो स्टेशनों को नांगलोई, सूरजमल स्टेडियम, बदरपुर, तुगलकाबाद, उत्तम नगर पश्चिम और नवादा को फौरन बंद कर दिया। वहीं तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी अफवाह फैलने की खबर पुलिस को मिली। जिस पर फरीदाबाद पुलिस ने तुरंत कारर्वाई करते हुए सभी संवेदनशील इलाको में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। और लोगो से कहा कि सभी लोगों से अपील है कि वो ना तो इन बातों पर यकीन करें और ना ही इस तरह की अफवाह को आगे बढ़ाएं। जो लोग भी अफवाह फैलाते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1