विदाई समारोह में दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक बोले, रतन लाल की मौत पर गहरा दुख

DELHI POLICE COMMISSIONER अमूल्य पटनायक अपने विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान कहा कि दिल्ली हिंसा में कांस्टेबल रतन लाल की मौत पर गहरा दुख हुआ। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायल पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। पुलिसकर्मी कभी भी ड्यूटी के लिए अपनी जान देने से नहीं हिचकते। आपको बता दें कि वरिष्ठ IPS अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रीवास्तव रविवार से कार्यभार संभालेंगे।

श्रीवास्तव को सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से वापस बुलाया गया था और उत्तर पूर्वी दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा के बीच DELHI POLICE का विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नियुक्त किया गया था। श्रीवास्तव ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा पीड़ित इलाकों का दौरा करते हुए संवाददाताओं से कहा था कि मेरा प्राथमिक काम यह सुनिश्चित करना होगा कि लोग सुरक्षित महसूस करें और उन्हें यह एहसास हो कि पुलिस उनके लिए मौजूद है।

1985 बैच के IPS अधिकारी श्रीवास्तव वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के बाद कार्यभार संभालेंगे। पटनायक शनिवार को कार्यमुक्त होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार श्रीवास्तव रविवार से और अगले आदेश आने तक दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

श्रीवास्तव सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण) के तौर पर सेवारत थे। वे आतंकवाद रोधी विशिष्ट शाखा ‘स्पेशल सेल’ के प्रमुख समेत दिल्ली पुलिस में कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। दिल्ली पुलिस में फिर से कार्यभार संभालने के बाद से वह उत्तर पूर्वी दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा नियंत्रित करने में व्यस्त हैं। इस हिंसा में कम से कम 39 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1