झारखंड चुनाव नतीजों से उत्साहित कांग्रेस दिल्ली में भी हुई सक्रिय

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों से अति-उत्साहित कांग्रेस अब दिल्ली में भी सक्रिय हो गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को AICC ने जहां स्क्रीनिंग कमेटी को अंतिम रूप दे दिया वहीं प्रदेश कांग्रेस ने भी घोषणा पत्र, चुनाव प्रबंधन, मीडिया समन्वय और प्रचार सहित अन्य कमेटियां तय कर दीं। इनमें सभी वरिष्ठ नेताओं को तरजीह देते हुए युवा नेताओं को भी टीम में जगह दी गई है।

विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर ही मंगलवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने आवास पर प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की एक बैठक भी बुलाई थी और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी पीसी चाको, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और प्रचार समिति के अध्यक्ष कीर्ति आजाद मौजूद रहे। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रदेश के शीर्ष नेताओं को बुलाकर स्पष्ट निर्देश दिया गया कि चुनाव की तैयारी में जुट जाइए।

विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार तय करने के लिए AICC की ओर से स्क्रीनिंग कमेटी गठित कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक इसका अध्यक्ष वरिष्ठ पार्टी नेता मधुसूदन मिस्त्री को बनाया गया है। दूसरी तरफ सोनिया गांधी के सुझाव पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष अजय माकन को ही रखा जा रहा है। प्रचार समिति की कमान पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल, मीडिया समन्वय समिति की जिम्मेदारी पूर्व विधायक मुकेश शर्मा एवं चुनाव प्रबंधन समिति का दायित्व पूर्व मंत्री अर¨वदर सिंह लवली को दिया जा रहा है। चुनाव समिति का कामकाज सुभाष चोपड़ा स्वयं ही संभालेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जनवरी के दूसरे सप्ताह में घोषित करेगी। पार्टी का दावा है कि यह आम आदमी पार्टी एवं भाजपा के सभी चुनावी वादों पर भारी पड़ेगा। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए संभावित प्रत्याशी तलाशे जाने की प्रक्रिया भी अब जोर पकड़ रही है। 20 से 25 उम्मीदवारों की पहली सूची पखवाड़े भर में आ जाने की संभावना है। प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी मजबूत किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के कैंपेन ‘अच्छे रहे 5 साल, लगे रहो केजरीवाल’ की तर्ज पर प्रदेश कांग्रेस ने ‘दिल्ली का कर दिया बुरा हाल, अब बस करो केजरीवाल’ तैयार किया है।

सोनिया के साथ हुई बैठक में कीर्ति ने अपनी उपेक्षा की भी बात रखी, जिस पर सोनिया ने भी शीर्ष नेतृत्व से सभी को साथ लेकर चलने के लिए कहा। कुछ नाराजगी चाको ने भी व्यक्त की।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1