Delhi Corona Update

Delhi Covid Update: दिल्ली में कोविड के 1417 नए केस, 3 लोगों की मौत

दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के मामलों में गिरावट दर्ज हुई और इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना (Corona) के 1417 नए केस दर्ज हुए हैं। इस दौरान कोरोना (Corona) पॉजिटिविटी रेट 7.53 प्रतिशित दर्ज हुआ है और 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं 2094 कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इस समय दिल्ली में कोरोना (Corona) संक्रमित 6146 एक्टिव केस हैं।

दिल्ली सरकार के स्वास्थय विभाग की शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 18829 टेस्ट हुए हैं और इस दौरान 1417 केस कोरोना (Corona) पॉजिटिव निकले हैं। दिल्ली में इस समय 4216 कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 513 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों में 179 मरीज आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं और 159 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इसके अलावा 14 मरीज वेटिंलेटर पर हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 410 मरीज दिल्ली के हैं और 103 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं।

वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में टेस्टिंग की बात करें तो 13430 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है। इसके साथ ही 5399 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं, दिल्ली में अब तक 39790352 टेस्ट हो चुके हैं। कोविड वैक्सीन के दिल्ली में आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 32387 को कोविड वैक्सीन लगी है जिसमें से 2069 को पहली डोज, 4908 को दूसरी डोज और 25410 को एहतियाती खुराक दी गई है। दिल्ली में अब तक कोरोना (Corona) के 1991772 कोरोना (Corona) पॉजिटिव केस निकल चुके हैं, जिसमें से 2641 की कोरोना संक्रमण से मौत हुई हैं।

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना (Corona) के 1964 नए मामले सामने आए थे और 8 लोगों की कोरोना (Corona) संक्रमण के चलते मौत हुई थी। वहीं बुधवार को दिल्ली में 1652 नए संक्रमित मिले थे और 8 लोगों की मौत और मंगलवार को कोरोना (Corona) के नए संक्रमितों की संख्या 917 रही थी। इससे पहले दिल्ली में कोरोना (Corona) के 2 हजार से उपर केस निकले थे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1