कानपुर से तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी, दिल्ली ATS की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की स्पेशल टीम ने (ATS) ने आज उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद(Kanpur City) से तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है, मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए युवक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं, और वो कल्याणपुर के मिर्जापुर इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे।
बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए दिल्ली की एटीएस (ATS) व झारखंड की पुलिस ने कानुपर के घर में छिपे संदिग्धों को छापा मारकर पकड़ा। पुलिस को करीब 5 मोबाइल व कुछ कागजात और बड़ी संख्या में मोबाइल के कवर मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक कुल 5 लोग थे मगर दो संदिग्ध युवक छापे के वक्त कमरे पर मौजूद नहीं थे। कार्रवाई की भनक लगते ही वो फरार हो गये अब स्थानीय पुलिस व जांच एजेंसियों ने छानबीन शुरु कर दी है।

कानपुर में अलर्ट जारी, पूरे शहर में पुलिस का चेकिंग अभियान

फिल्हाल संदिग्ध युवकों को पकड़े जाने के बारे में कानपुर के पुलिस अधिकारी अभी कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन मकान मालकिन के अनुसार 15 दिन पहले 5 युवकों ने झारखंड के पते की आईडी की फोटो कापी देते हुए कमरा किराए पर लिया था, उन युवकों ने बताया था कि वो कोलकाता से कपड़े लाकर बेचने का काम करते हैं। इस गिरफ्तारी के बाद दो संदिग्धों के फरार होने के चलते पूरे शहर में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शुरु कर दिया है, रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, कानपुर मे पहले से ही धारा 144 लागू है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1