जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक

दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच आग की घटनाओं में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब राजधानी के जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आज यानी बुधवार सुबह इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई और अफरातफरी मच गई. चश्मदीदों के मुताबिक, जिस पार्किंग में आग लगी है, वहां पर ई-रिक्शा को चार्ज किया जाता है. आग सुबह पांच बजे के करीब लगी थी.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई ई-रिक्शा जलकर राख हो गए. हालांकि, आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है.

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, मेट्रो पार्किंग में स्थित 10 कार, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 नया ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शे में आग लगी है. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार देर रात नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में आग लगी थी, जिसे तुरंत ही दमकल की गाड़ियों की मदद से बुझाया गया. इससे पहले दिन में सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थित एक बैंक में आग लगी थी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1