IMD alert

दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर में हुई बारिश ने तोड़ा 16 वर्षों का रिकार्ड

दिल्ली में अक्टूबर के शुरुआती 10 दिनों में 121.7 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 16 वर्षों में दूसरा सर्वोच्च रिकार्ड है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) (IMD) ने यह जानकारी दी। इस महीने अब तक हुई बारिश अगस्त में दर्ज की गई बारिश (41.6 मिमी) की करीब 3 गुना है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल अक्टूबर में 122.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। आमतौर पर, अक्टूबर में 28 मिमी बारिश हुआ करती है।

शहर में 2020, 2018 और 2017 में अक्टूबर के महीने में बारिश नहीं हुई थी और 2019 में इस महीने 47.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। पिछले तीन दिनों में हुई बारिश 3 हफ्तों में दूसरी सर्वाधिक लंबी बारिश है। चक्रवातीय परिसंचरण और हवा के कम दबाव के क्षेत्र के एक दूसरे के प्रभाव में आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून की अंतिम बारिश 21 सितंबर से 24 सितंबर तक हुई थी।

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली (Delhi) में हो रही मौजूदा बारिश मॉनसून की बारिश नहीं है। शहर में मॉनसून की वार्षिक बारिश 653.6 मिमी की तुलना में 516.9 हुई थी। पश्चिमी विक्षोभ और पुरवइया पवन के एक-दूसरे के प्रभाव में आने के कारण लगातार हो रही बारिश से इस वर्ष अब तक 790 मिमी बारिश हो चुकी है।
लगातार बारिश से पारा गिरा और यातायात रफ़्तार भी थमा

दिल्ली में सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे तक 21.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने न केवल पारा कम कर दिया है बल्कि वाहनों की रफ्तार भी थाम दी है। सोमवार सुबह आईटीओ, डीएनडी, बारापूला, मुकरबा चौक और नोएडा से गुजरने वाले यात्रियों को जाम से जूझना पड़ा। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने दिनभर हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है।

वायु गुणवत्ता में काफी सुधार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को लगातार रिमझिम बारिश से राजधानी में वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ और यह साल का वायु गुणवत्ता के लिहाज से दूसरा ‘‘अच्छा’’ दिन रहा। शहर में शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 48 दर्ज किया गया। शनिवार को यह 56 और शुक्रवार को 55 दर्ज किया गया।

24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली (Delhi) में सुबह साढ़े 8 बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान 74 मिमी। बारिश हुई जो 2007 के बाद से एक दिन में दूसरी सबसे अधिक वर्षा है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1