लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो ने किया समय में बदलाव, जानिये 26 अप्रैल तक की टाइमिंग

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। इसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने नई व्यवस्था की है। लॉकडाउन के दौरान मेट्रो सेवा हर एक घंटे पर उपलब्ध रहेगी। पीक आवर में आधे घंटे पर मिलेगी।

DMRC के अनुसार, दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक हर आधे घंटे में मिलेंगी। इसके अलावा सभी लाइनों पर हर एक घंटे में सेवाएं मिलेंगी। पीक ऑवर में आधे घंटे की अंतराल पर मेट्रो मिलेगी। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को देखने हुए डीएमआरसी ने ये फैसला किया है।

DMRC ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए पहले से अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। दिल्ली मेट्रो ने आपकी सुरक्षित यात्रा के लिए सभी ठोस कदम उठाए हैं। यात्रियों से अपील है कि वो सुरक्षित सफर के लिए मेट्रो दिशानिर्देशों का पालन करें।

बता दें कि दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आज यानी सोमवार रात 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। सीएम कहा कि सभी से गुजारिश है कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें। इस दौरान घर से बाहर न निकलें। सीएम ने कहा कि उम्मीद है कि यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा और शायद इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं पडे़गी।

केजरीवाल ने बताया पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं। संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है। ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं। 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं। दवाइयों की कमी हो रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1