प्रदूषण का कहर जारी, दिल्ली एयरपोर्ट से 32 फ्लाइट डायवर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से आसमान में धुंध की मोटी परत छाई हुई है. इस कारण यहां की विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय अवाईअड्डे (आजीआई) पर सेवाएं प्रभावित हुई है. अभी तक यहां टर्मिनल तीन से करीब 32 फ्लाइटों को डायवर्ट किया जा चुका है. बता दें कि दिल्ली में आज वायु की गुणवत्ता काफी खराब हो गई है और एयर क्वालिटी इंडैक्स 1000 के पार चला गया है. जिन फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है उनमें जयपुर, अमृतसर और लखनऊ की फ्लाइट्स हैं.

नोएड में स्कूल बंद

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां धुंध की मोटी परत आसमान में छाई हुई है. बढ़ते प्रदूषण का असर दिल्ली से सटे इलाकों में भी देखा जा रहा है. गौतम बुद्ध नगर जिले में इस दौरान एहतियात के तौर पर स्कूलों को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में आदेश जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने जारी किए. नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के स्कूलों में छुट्टी की गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1