देश का पहला प्लाज्मा बैंक दिल्ली में हुआ शुरू,जानिए कौन कर सकता है दान?

नई दिल्ली- देश के पहले ‘प्लाज्मा बैंक’ की शुरुआत दिल्ली में हो गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने गुरुवार 2 जुलाई को इसकी शुरुआत की। इस दौरान Kejriwal ने Corona संक्रमण से सफलतापूर्वक उबर चुके लोगों से एक बार फिर Plasma दान करने की अपील की। ये Plasma Bank इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलरी साइंस (ILBS) में बना है। इसके साथ ही Kejriwal ने यह भी बताया कि कौन लोग Plasma दान कर सकते हैं।

दिल्ली में Corona संक्रमण के बढ़ते मामलों और मौत के आंकड़ों के बीच Plasma थैरेपी से संक्रमितों का इलाज करने का प्रयोग हुआ है। CM केजरीवाल ने पहले भी बताया था कि राजधानी में इसके अच्छे परिणाम दिखे थे और इसको बढ़ाने के लिए ही Plasma Bank की शुरुआत करने का फैसला किया था, ताकि किसी भी मरीज को इसके लिए परेशान न होना पड़े।

CM केजरीवाल ने सोमवार 29 जून को ही बताया था कि राजधानी में देश का पहला Plasma Bank बनेगा। अब इसकी शुरुआत के साथ ही CM ने यह भी बताया है कि किस उम्र के लोग इसके लिए योग्य हैं।

मुख्मंत्री ने कहा, “अगर आप Corona से उबर चुके हैं और आपकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है और आपका वजन 50 किलो से ज्यादा है, तो आप Corona मरीजों के लिए Plasma दान कर सकते हैं।”

हालांकि जिन महिलाओं ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है या वो लोग जिनमें कोमॉर्बिडिटी (एक साथ कई बीमारियों से ग्रस्त) है, वो Plasma दान नहीं कर सकते।

मुख्यमंत्री Kejriwal ने साथ ही लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस काम में आगे आने वालों की मदद के लिए सरकार भी साथ आएगी। Kejriwal ने इसके लिए विशेष नंबर जारी करते हुए कहा, “अगर आप योग्य हैं और Plasma देना चाहते हैं, तो आप 1031 नंबर पर कॉल कर सकते हैं या आप 8800007722 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर आपसे संपर्क करेंगे और आपकी योग्यता की पुषटि करेंगे।”

दिल्ली में Corona से संक्रमण के मामले 89,802 तक पहुंच चुके हैं। इनमें से 2,803 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 60 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं। राजधानी में अभी भी 27 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1